-19-प्रतिनिधि, फारबिसगंज पाठशाला मारवाड़ी प्रीमियर लीग एमपीएल सीजन टू के चौथे लीग मैच में अल्फा फोर्ब्स ने सनहार्ट इलेवन को 70 रन से हराकर सेमीफाइनल में अपने स्थान को सुरक्षित कर लिया. टॉस जीतकर सनहार्ट इलेवन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अल्फा फोर्ब्स ने 15 ओवरों में 05 विकेट खो कर 180 रन बनाया. 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनहार्ट इलेवन की टीम 15 ओवरों में 09 विकेट पर 110 रन ही बना सकी. अल्फा फोर्ब्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. जिसमें हर्ष बैद 03 ओवरों में 26 रन देकर 03 विकेट लिया. हिमांशु राजगढ़िया को गेम चेंजर घोषित किया गया. हर्ष बैद को मैन ऑफ द मैच चुना गया उन्हें यह पुरस्कार गोल्छा ग्रुप की ओर से पुष्पा देवी गोल्छा व प्रेक्षा गोल्छा के हाथों प्रदान किया गया. साथ ही जूरी मेंबर ललित केडिया व पाठशाला एमपीएल सीजन टू की टाइटल स्पॉन्सर की चेयरमैन संगीता गोयल उपस्थित थे. मौके पर पूर्व मुख्य पार्षद सुनीता जैन, बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन फारबिसगंज शाखा के अध्यक्ष बच्छराज राखेचा, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंडल फारबिसगंज शाखा की कोषाध्यक्ष सीए प्रीति अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, अनुपमा केडिया, मोनाली बोथरा,सीए निशांत गोयल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

