-8-प्रतिनिधि, जोगबनी
जोगबनी पुलिस ने सूचना के आधार पर भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. बरामद नशीली दवाई में 29 बोतल कफ सीरप व 300 पीस नशीला टेबलेट शामिल है. गिरफ्तार युवक की पहचान चंदन कुमार पिता दिनेश चौधरी टिकुलिया बस्ती वार्ड संख्या 10 निवासी के रूप में हुई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया.–
गाय चोरी का मामला दर्ज
पलासी. प्रखंड क्षेत्र के बलुआ कलियागंज वार्ड संख्या 05 में बुधवार की रात्रि एक गाय व गाय के बच्चे की चोरी कर लिए जाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़ित पशुपालक पालक पप्पू कुमार साह ने पलासी थाना में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें मो हरियल, मो कालू दोनों गांव दिघली वार्ड संख्या 04 व मो नसीम, गांव सिंघिया, थाना सिकटी को अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पीड़ित पशुपालक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

