22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

4.28 लाख नेपाली करेंसी के साथ आरोपित गिरफ्तार

जांच के दौरान आरोपित को पकड़ा

प्रतिनिधि, जोगबनी

एसएसबी 56वीं वाहिनी जोगबनी बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर भारत-नेपाल खुली सीमा से बेनामी चार लाख 28 हजार नेपाली रुपये के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया. साथ ही एक बाइक बीआर 38 जे 1038 को भी जब्त कर लिया. यह कार्रवाई जोगबनी कैंप प्रभारी पशुपति कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम लीडर ज्योति प्रसाद बोराह व तीन अन्य जवानों के साथ मिलकर सीमा स्तंभ संख्या 180/1 के समीप किया. आरोपी की पहचान शंभू सहनी पिता उमेश सहनी इंदिरा नगर वार्ड संख्या 04 जोगबनी निवासी के रूप में की गयी. एसएसबी ने बताया की यह व्यक्ति नेपाली रुपये को लेकर भारत से नेपाल की ओर जा रहा था. उसी दौरान पेट्रोलिंग कर रही एसएसबी को शक होने पर उसकी जांच की गयी. जांच के क्रम में आरोपित के पास से चार लाख 28 हजार नेपाली रुपये बरामद किया गया. एसएसबी ने बरामद रुपये व बाइक को फारबिसगंज कस्टम के हवाले कर दिया. जहां अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

——–

ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आंख मिचौनी शुरू

फारबिसगंज. गर्मी का एहसास होते ही प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो गयी है. खास कर के पिछले दो दिनों से पछुआ हवा के बहने से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आंख मिचौली शुरू हो गई है. अभी किसानों को कृषि कार्य के लिए बिजली की मांग अधिक है. हर खेत तक बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूर्वी इलाके में बेमानी साबित हो रहा है. आवेदन के बाद भी किसानों को कृषि कार्य के लिए निःशुल्क बिजली कनेक्शन नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं शहरी क्षेत्रों में केबल लगाने का कार्य अधर में लटका हुआ दिख रहा है. भीषण गर्मी में शहरी क्षेत्रों में केबल फाल्ट की समस्या बढ़ जाती है. वहीं विभागीय अधिकारियों की मानें तो ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति लगातार जारी रहता है. तेज हवा चलने से कुछ परेशानियां जरूर होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel