अररिया. अभाविप नगर इकाई अररिया की एक बैठक शिवपुरी स्थित परिषद कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता परिषद के पूर्णिया विभाग प्रमुख प्रो एमपी सिंह ने की. बैठक में आगामी विधानसभा के निमित्त मतदाता जागरूकता अभियान चलाने को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए एमपी सिंह ने कहा कि परिषद अपने स्थापना काल से ही लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव दोनों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को उनके मत के महत्व को समझने का काम करता है. नवंबर में बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा. आगामी 16 अक्तूबर से परिषद द्वारा पूरे जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. एक मत का क्या महत्व है, यह आम मतदाताओं को समझाया जायेगा व शत प्रतिशत मतदान के लिए अपील की जायेगी. एमपी सिंह ने कहा कि पूरे जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के लिए 20 समिति का गठन किया जायेगा व प्रत्येक समिति में 05 सदस्य होंगे. इस मौके पर अंकित सिन्हा, मनीष कुमार, सौरभ कुमार, प्रदीप ठाकुर, दीपेश कुमार, जितेंद्र विश्वास, कौशेन आलम, संतोष झा, बाबूलाल कुमार, जितेंद्र प्रियांशु, अंशु रंजन, सुजीत कुमार, सौरभ कुमार, मोहन कुमार व रूपेश कुमार सहित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

