बथनाहा. बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलाही गांव के बड़ी नहर में नहाने के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी. रक्षाबंधन के दिन करीब 01 बजे किशोर का शव भद्रेश्वर नहर के पास बरामद हुआ है. मृतक की पहचान बेलाही गांव के मो मसोवर का 15 वर्षीय पुत्र अब्दुल आलम के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को अब्दुल अपने तीन दोस्तों के साथ बेलाही गांव स्थित बड़ी नहर में नहाने आया था. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. जहां एनडीआरएफ की टीम ने पिछले दो दिनों तक खोज-बीन की. लेकिन अब्दुल का का शव नही मिला. शनिवार को शव मिलने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गये. इस दर्दनाक घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. मृतक चार भाई-बहन में सबसे बड़ा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

