अररिया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी अंजनी कुमार द्वारा मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. कार्यालय में मौजूद एक दर्जन के करीब महिला-पुरुष फरियादियों के मामले की जन सुनवाई हुई. एसपी के द्वारा लोगों की बारी-बारी से फरियाद सुनी गयी. वहीं जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आये फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्या एसपी के समक्ष रखी. जिसपर एसपी ने कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन करते हुए संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देश दिये. साथ ही फरियादियों के मामले में संबंधित थानाध्यक्ष के समक्ष निष्पादन के लिए भेजा गया. एसपी ने बताया कि सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि जनता दरबार में जो भी मामले आते हैं. उसे त्वरित गति से निष्पादन कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय को जानकारी दें. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा सप्ताह में दो से तीन दिन जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक मामले की जनसुनवाई संभव हो व दूरदराज से आये फरियादियों को लाभ पहुंच सके. मौके मुख्यालय डीएसपी फखरे आलम भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

