22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आठ लीटर देसी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

पलासी पुलिस ने सोमवार को दिवा गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर मजलिसपुर वार्ड 07 में छापेमारी कर 08 लीटर देसी शराब के साथ धंधेबाज अजीत कुमार ऋषिदेव को गिरफ्तार कर लिया.

पलासी. पलासी पुलिस ने सोमवार को दिवा गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर मजलिसपुर वार्ड 07 में छापेमारी कर 08 लीटर देसी शराब के साथ धंधेबाज अजीत कुमार ऋषिदेव को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि सोमवार को दिवा गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि मजलिसपुर वार्ड 07 निवासी अजीत कुमार ऋषिदेव अपने घर पर शराब बेचता है. सूचना सत्यापन के लिए पुलिस बल के साथ अजीत कुमार ऋषिदेव के छापामारी करने पहुंचा तो अजीत कुमार ऋषिदेव पुलिस बल को देखकर भागने लगा. जिसे पकड़ लिया. वहीं घर की तलाशी लेने पर रसोई घर में रखा 08 लीटर देसी शराब बरामद हुआ. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ——————————- वारंटी गिरफ्तार पलासी. पुलिस ने सोमवार की रात्रि गश्ती के दौरान बरबन्ना गांव से एक वारंटी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि वारंटी मो अतहर उर्फ अतर हुसैन काफी दिनों से फरार चल रहा था. जिसे सोमवार की रात्रि गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी से आवश्यक पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ———————————— एक वारंटी गिरफ्तार जोगबनी. जोगबनी पुलिस ने अररिया न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट के बाद इश्तेहार पर कार्रवाई करते हुए पिपरा वार्ड संख्या 09 निवासी कैलू मियां को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि वारंटी काफी दिनों से फरार चल रहा था. जिसे छापामारी कर सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं गिरफ्तार वारंटी से आवश्यक पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel