13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर क्राइम के शिकार पिता को न्याय दिलाने को अनशन पर बैठे दारोगा

फारबिसगंज : फेसबुक के माध्यम से ठगी के शिकार हुए अपने वृद्ध पिता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को स्थानीय गोशाला रोड निवासी व बिहार के दरभंगा में पदस्थापित दारोगा फारबिसगंज थाने में 24 घंटे के लिए भूख हड़ताल पर बैठे गये. एसआइ ने बताया कि उनके पिता जगदीश प्रसाद चौधरी सेवानिवृत […]

फारबिसगंज : फेसबुक के माध्यम से ठगी के शिकार हुए अपने वृद्ध पिता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को स्थानीय गोशाला रोड निवासी व बिहार के दरभंगा में पदस्थापित दारोगा फारबिसगंज थाने में 24 घंटे के लिए भूख हड़ताल पर बैठे गये. एसआइ ने बताया कि उनके पिता जगदीश प्रसाद चौधरी सेवानिवृत प्राध्यापक हैं. साइबर अपराधियों ने फेसबुक के माध्यम से हर्बल सीड्स की खरीद बिक्री करने के नाम पर 20 लाख 13 हजार 408 रुपये की ठगी की थी. उनकी मांग थी कि पुलिस सही तरीके से अनुसंधान कर ठगी करनेवाले अपराधियों तक पहुंचे और उसकी गिरफ्तारी करे. रुपयों की ठगी बैंक एकाउंट के माध्यम से की गयी थी. उन्होंने मांग की है कि इस मामले की जांच एसआइटी अथवा सीबीआइ से करायी जाये.

मुंबई की कंपनी है आरोपित
पीड़ित प्राध्यापक श्री चौधरी ने न्यायालय में कोर्ट परिवाद संख्या 1439 दर्ज कराया था. इसके आलोक में न्यायालय के आदेश पर फारबिसगंज थाने में कांड संख्या 538/16 दर्ज किया गया था. दर्ज प्राथमिकी में जय श्री पटेल उर्फ पटेल जय श्री होटल बांद्रा रोड मुंबई, अल्फ्रेड विलियम रिप्रजेंटेटिव मद्रा फार्मास्यूटिकल लिमिटेड, जयसिका जाॅनसन कथित सिक्युरिटी डायरेक्टर मेदा फार्मा लिमिटेड को आरोपित बनाया गया है.
हर्बल सीड्स के व्यापार के लिए दिये थे एडवांस
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सेवानिवृत्त प्राध्यापक श्री चौधरी के फेसबुक एकाउंट के माध्यम से जेसिका जाॅनसन से सात मई 2016 को संपर्क हुआ. इसके बाद 12 मई को जेसिका जाॅनसन ने उन्हें हर्बल सीड्स के मुख्य आपूर्तिकर्ता के रूप में प्रस्ताव दिया. दोनों के बीच 60 और 40 प्रतिशत की भागीदारी पर व्यापार करने पर सहमति बनी. इसके बाद 13 मई को जेसिका जाॅनसन ने थोक विक्रेता पटेल जय श्री का मोबाइल नंबर श्री चौधरी को दिया गया. 14 मई को दोनों की बात हुई.

पटेल जय श्री ने श्री चौधरी को अपना बैंक एकाउंट नंबर दिया और रुपये एडवांस भेजने के बाद 10 पैकेट हर्बल सीड्स भेजने की बात कही गयी. मात्र छह पैकेट ही सीड्स भेजा गया. इसी बीच अल्फ्रेड विलियम ने मोबाइल पर फोन कर श्री चौधरी को 25 मई को बागडोगरा एयरपोर्ट पर बुलाया. जहां सीड्स की गुणवत्ता की जांच के बाद 11 पैकेट आपूर्ति करने पर खरीद की बात की. प्रति पैकेट छह हजार डॉलर कीमत तय हुआ. इसी प्रकार पैकेट को बढ़ाने पर खरीद की बात की जाती रही.

इधर उक्त कथित ऑर्डर के सीड्स को मंगाने के लिए श्री चौधरी ने आरएन इंटरप्राइजेज के खाता संख्या 35594428133 कोलार रोड बरहच भोपाल के नाम अपने स्थानीय एसबीआइ बैंक के खाता संख्या 11758138221 से चेक संख्या 084960 से 19 मई को दो लाख 13,408 रुपये व तीन जून को चेक संख्या 084961 के माध्यम से आठ लाख व 30 मई को चेक संख्या 084963 से दस लाख रुपये का भुगतान किया. राशि के भुगतान के बाद सीड्स के आपूर्तिकर्ता व खरीदार दोनों गायब हो गये. श्री चौधरी को मुंबई का जो पता दिया गया वहां कुछ भी नहीं पाया गया.

कोर्ट की शरण में गये श्री चौधरी
श्री चौधरी इस मामले को ले न्यायालय की शरण में गये. जहां कंपनी के विरुद्ध मुकदमा किया. न्यायालय ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए फारबिसगंज थाना भेज दिया. इसके आलोक में फारबिसगंज थाने में कांड अंकित किया गया. लेकिन इस मामले में थाना के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं होता देख अपने पिता को इंसाफ दिलाने की मांग को ले दारोगा फारबिसगंज थाना परिसर में भूख हड़ताल पर बैठ गये. भूख हड़ताल पर बैठे सब इंसपेक्टर को समझाने के लिए एसडीओ अनिल कुमार, डीएसपी अजीत कुमार सिंह, इंसपेक्टर सह थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा भी पहुंचे. मगर वे भूख हड़ताल समाप्त करने पर राजी नहीं हुए.
पीड़ित व्याख्याता के दारोगा पुत्र को भूख हड़ताल समाप्त करने के लिए कहा गया है. मगर अभी तक नहीं माने हैं. पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है. घटना में शामिल साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जल्द ही टीम गठित कर भोपाल व मुंबई भेजा जायेगा. अजीत कुमार सिंह, डीएसपी
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel