अररिया-महिषाकोल सड़क पर दिया घटना को अंजाम
Advertisement
मारपीट कर सोने की चेन छीनी
अररिया-महिषाकोल सड़क पर दिया घटना को अंजाम पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर हिरासत में भेजा अररिया : एक चार चक्का वाहन से स परिवार जलालगढ़ जा रहे लोगों के साथ मारपीट करने व सोने का चेन छीन लेने व वाहन का शीशा तोड़े जाने को लेकर पीड़ित ने नगर […]
पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर हिरासत में भेजा
अररिया : एक चार चक्का वाहन से स परिवार जलालगढ़ जा रहे लोगों के साथ मारपीट करने व सोने का चेन छीन लेने व वाहन का शीशा तोड़े जाने को लेकर पीड़ित ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. शिकायत के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पीड़ित संतोष कुमार मंडल, बांसबाड़ी वार्ड संख्या 11 ने कहा है कि मंगलवार की देर शाम वे स परिवार एक चार चक्का वाहन से बांसबाड़ी से जलालगढ़ जा रहे थे. कोसकीपुर मोड़ पर अज्ञात चार लोगों ने वाहन रोकने का इशारा किया. गाड़ी धीमा होते ही वाहन के पिछला शीशा पर एक ने पत्थर मार दिया. जिससे शीशा टूट गया.
तीन ने पकड़ कर दूसरी ओर ले जाने लगा एक ने गले से 50 हजार रुपये का सोने का चेन छीन लिया. शोर मचाने पर चेन लेकर जब लोग जुटने लगे तो वह भाग गया. जबकि वाहन पर बैठे रिश्तेदारों ने तीन को पकड़ लिया. गिरफ्तार लोगों में मो शाकिब पिता कासिम, रकीब पिता मो सिद्दिक, शेख आजाद पिता मो इसमाइल सभी ककोड़बा वार्ड संख्या 28 के निवासी है. जबकि पूछताछ में भागने वाले का नाम मो मरहबा पिता कुद्दुस बताया गया. थानाध्यक्ष आरके चौधरी ने बताया कि फरार हुआ मरहबा की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement