पलासी. पलासी पुलिस ने सोमवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार खेखवा चौक ठाकुर टोला के समीप से 85 बोतल नेपाली शराब बरामद की. तस्कर पुलिस को देखते ही मौके पर से फरार हो गया. पलासी थाना के अनि सियाराम महतो के बयान पर तस्कर सुरेंद्र साह उर्फ सुरेन साकिन खेखवा चौक ठाकुर टोला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि फरार तस्कर सुरेंद्र साह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
आठ लीटर देसी शराब बरामद, तस्कर फरार
पलासी. पलासी पुलिस ने सोमवार की देर संध्या गुप्त सूचना के आधार पर धपड़ी गांव में छापामारी कर एक घर से आठ लीटर देसी शराब बरामद की. वहीं तस्कर पुलिस को देखते ही मौके से फरार हो गया. पलासी थाना के अनि सियाराम महतो के बयान पर फरार तस्कर संजय ऋषिदेव गांव धपड़ी वार्ड संख्या 01 को आरोपित बनाया गया है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि फरार तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

