नरपतगंज. नरपतगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाकर देवीगंज वार्ड संख्या 12 के एक घर से 65 बोतल शराब जब्त की है. वहीं इस कार्रवाई में पुलिस को चकमा देकर धंधेबाज भागने में सफल रहा. जानकारी अनुसार देवीगंज वार्ड संख्या 12 निवासी जीवन यादव पर घर में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब रखकर बेचने की शिकायत पर नरपतगंज पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान जीवन यादव के घर से पुलिस के द्वारा 65 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त कर ली, जबकि इस कार्रवाई के दौरान जीवन यादव पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि फरार धंधेबाज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

