फारबिसगंज. एसपी के निर्देश के आलोक में स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने प्रतिबंधित लॉटरी टिकट के अवैध कारोबार करने वालों व लॉटरी टिकट खरीद बिक्री करने वाले व्यक्तियों के धरपकड़ के लिए शनिवार को शहर में विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इसी क्रम में पुलिस पदाधिकारियों ने शहर के एक स्थान पर छापेमारी कर 6280 पीस प्रतिबंधित लॉटरी टिकट बरामद किया. हालांकि छापेमारी के क्रम में प्रतिबंधित लॉटरी टिकट बेचने व खरीदने वाला एक भी व्यक्ति पुलिस के पकड़ में नहीं आया. भागने में कामयाब हो गया. थानाध्यक्ष ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि प्रतिबंधित लॉटरी टिकट बरामदगी मामले में प्राथमिकी संख्या 402/25 दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

