12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिलिंडर 500 में और 200 यूनिट बिजली दी जायेगी फ्री

चुनावी सभा को संबोधित

फारबिसगंज. जिस तरह हमने 17 महीने में 05 लाख नौकरी देकर दिखाया, अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, तो देश भर में एक करोड़ नौजवानों को सरकारी नौकरी देंगे. यह बातें नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उप मुख्य मंत्री तेजस्वी यादव ने फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शुक्रवार को कही. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, तो रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 500 रुपये कर दिया जायेगा, साथ हीं 200 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. यही नहीं गरीब परिवार की बहनों को साल में एक बार एक लाख रुपये मदद देंगे. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा गरीबी, बेरोजगारी व इस क्षेत्र में पलायन है. इस मुद्दे पर बात होनी चाहिए. पीएम मोदी को बताना चाहिए कि 10 वर्षों में उन्होंने अररिया के लिए क्या किया और यहां के सांसद यहां के लिए कौन सा काम किया. सभा के दौरान हीं तेजस्वी यादव ने अररिया संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के राजद के प्रत्याशी बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शहनवाज आलम के गले में फूल का माला डाल कर लोगों से सांसद प्रत्याशी शाहनवाज आलम को वोट देने की अपील की. वहीं वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि हमें लड़ाई लड़ना है, उससे जो हमें गुमराह करते हैं जो हमसे झूठ बोलते हैं. पीएम मोदी ने क्या सपना दिखाया था कि अच्छे दिन आयेंगे. दो करोड़ नौकरी, विदेश से काला धन वापस, हर गरीब को पक्का मकान देने का वायदा, कहां गया. किये गये वायदों का एक प्रतिशत भी पूरा नहीं किया. वे देश की विकास की बात नहीं करते, केवल हिंदू, मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद, मंगल सूत्र की बात करते हैं. सभा को पूर्व मंत्री कसबा विधायक आफाक आलम, पूर्व सांसद सुकदेव पासवान, पूर्व विधायक सह अररिया जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन खान, बाराचट्टी गया की पूर्व विधायक समता देवी, जिप सदस्य इस्तियाक आलम, राजद महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष लवली नवाब, राजद नेता सह अधिवक्ता केएन विश्वास, राजद नेता अविनाश आनंद, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश पासवान, वाहिद अंसारी, राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल आदि ने संबोधित किया. इस मौके पर प्रोफेसर उदयानंद यादव, अरुण कुमार यादव, तारिक अनवर उर्फ खंजर, गंगा यादव, जोगबनी नप के पूर्व अध्यक्ष भोला शंकर तिवारी, राजा खान बड़ी संख्या में इंडी गठबंधन के कार्यकर्ता मंच पर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel