31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला की सफलता व जागरूकता को लेकर मंत्रणा

फारबिसगंज : जल-जीवन हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह व दहेज उन्मूलन को लेकर 19 जनवरी आयोजित राज्यव्यापी मानव शृंखला की सफलता व इसके प्रति सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों व आम जनों को जागरूक करने को लेकर बुधवार को स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में बैठक की गयी. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, […]

फारबिसगंज : जल-जीवन हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह व दहेज उन्मूलन को लेकर 19 जनवरी आयोजित राज्यव्यापी मानव शृंखला की सफलता व इसके प्रति सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों व आम जनों को जागरूक करने को लेकर बुधवार को स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में बैठक की गयी.

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, कनीय अधिकारियों व कर्मचारियों व अन्य कई संस्था से जुड़े लोगों को संबोधित करते हुए डीएम बैद्यनाथ यादव ने कहा कि समाज के सभी लोग इस मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए आगे आयें और समाज में लोगों के बीच मानव शृंखला को लेकर जागरूकता फैलायें. साथ ही मानव शृंखला में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर एक उत्सव की तरह इसे मनायें.
एक दूसरे के हाथ से हाथ मिलाकर अपनी सहभागियता दें, चूंकि ये बहुत ही अच्छे उद्देश्य के लिए मानव शृंखला बनायी जा रही है. जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को ले कर जो ये मानव शृंखला का आयोजन हो रहा है. यदि हरियाली होगी तभी हमारे जीवन में खुशहाली होगी. उन्होंने व्यवसायी वर्ग से भी इसको सफल बनाने की अपील की.
84 किमी क्षेत्र में बनेगी मानव शृंखला:
बैठक के दौरान बताया कि फारबिसगंज प्रखंड में 84 किलोमीटर के क्षेत्र में ये मानव शृंखला बनेगी, जिसमें लगभग 01 लाख 68 हजार लोगों की भागीदारी होगी.
बैठक में मुख्य रूप से जिलाधिकारी श्री यादव के अलावा डीसीएलआर मो युनूस अंसारी, डीईओ अशोक कुमार मिश्रा, बीडीओ अमित आनंद, सीओ संजीव कुमार, मनरेगा पीओ शंभू भगत, एमओ शिवानंद उपाध्याय, नप ईओ दीपक कुमार, जोगबनी नप ईओ चंदराज प्रकाश, उप प्रमुख राजू मंडल, फारबिसगंज नप के पूर्व अध्यक्ष अनूप जायसवाल, उप मुख्य पार्षद मोती उर्ररहमान उर्फ मोती खान, जोगबनी नप अध्यक्ष अनिता देवी, फारबिसगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार, जोगबनी थानाध्यक्ष आफताब अहमद, जिप सदस्य कलवी देवी, आसमा खातून, जदयू के नगर अध्यक्ष सैयद आबिद हुसैन उर्फ गुड्डू अली, वाईवाईएफ के मनीष गोलछा, आदर्श गोयल, जेनिथ पब्लिक स्कूल के खुर्शीद खान, अजित सिन्हा, पंकज झा, सुशील कुमार साह, मो कुद्दुस, वरीय प्रेरक उमर अली, मुखिया दयानंद राम, रेखा देवी, गौस मोहम्मद, पवित्री देवी, परमानंद ऋषिदेव, वार्ड पार्षद प्रीतम गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.
मानव शृंखला में शामिल होने की अपील : पलासी. मानव शृंखला को सफल बनाने के उद्देश्य को लेकर गुरुवार को प्रखंड के डेंगा चौक पर बीडीओ अविनाश कुमार झा की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ बैठक हुई.
इस क्रम में वरीय उपसमाहर्ता शंभू प्रसाद, सीओ विजय कुमार गुप्ता, पूर्व प्रमुख सदानंद यादव, जिप सदस्य शब्बीर अहमद, मुखिया प्रतिनिधि रब्बान अंसारी, समीम अख्तर, जुनैद आलम, पंसस रामानंद साह आदि मौजूद थे. इस क्रम में वरीय उपसमाहर्ता शंभू प्रसाद ने कहा कि मानव शृंखला को सफल बनाने आप सबों का सहयोग की जरूरत है. वहीं बीडीओ अविनाश कुमार झा ने भी मानव शृंखला में शामिल होने की अपील की.
जागरूकता अभियान रैली को लेकर की पदयात्रा
फारबिसगंज. जल जीवन हरियाली, बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन के समर्थन में आयोजित मानव शृंखला के प्रति जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को फारबिसगंज के पोस्ट ऑफिस चौक से शहर में जागरूकता अभियान रैली निकाली गयी. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केसरी ने भाग लिया. पदयात्रा सदर रोड में पटेल चौक तक की गयी. इस मौके पर विधायक ने कहा कि जलवायु परिवर्तन पूरे मानव जीवन के अस्तित्व के लिए गंभीर चुनौती है.
जब तक जल हरियाली तब तक पृथ्वी पर जीवन सुरक्षित है. जल और हरियाली के बिना हमारे मनुष्य हो या जीव जंतु पशु पक्षी किसी के अस्तित्व की कल्पना नहीं की जा सकती है.
जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने इसके कारण उत्पन्न विकट स्थिति का सामना करने जल का संचयन व इस के श्रोतों का संरक्षण, मौसम के अनुरूप फसल चक्र अपनाने, ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिहार सरकार जल जीवन अभियान चला रही है. इस अभियान में सभी लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है. उन्होंने 19 को 11.30 बजे से 12.00 बजे तक फारबिसगंज में विशाल मानव शृंखला में लोगों से भाग लेने की अपील की.
मौके पर बीडीओ अमित आनंद, सीओ संजीव कुमार, गौरव कुमार देव, जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार, बीजेपी नगर अध्यक्ष रजत सिंह, प्रवीण कुमार प्रसेनजीत चौधरी, मनोज झा, मनोज ठाकुर, पप्पू राय, सतीश श्रीवास्तव, रमेश साह, शिवानी सिंह, राधा देवी, अमल ओझा, रंजन साह, राहिल खान, राजेंद्र साह, पूनम पंडिया, उमेश मेहता, प्रो ओमप्रकाश मेहता, प्रदीप कनौजिया, पवन मिश्रा, पूनम पांडिया व मुन्ना खान आदि थे.
मानव शृंखला को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में किया गया मॉक ड्रिल
फारबिसगंज. राज्यव्यापी मानव शृंखला की सफलता को लेकर बुधवार को बीडीओ अमित आनंद के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय परिसर में मॉक ड्रिल कराया गया.
साथ ही डेमो भी दिया गया. इस मौके पर स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर से जुम्मन तक प्रखंड कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, स्वच्छता कर्मी, आवास सहायकों, पीआरएस कर्मियों और आम जनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ कर मानव शृंखला बना कर पूर्वाभ्यास किया व लोगों को जागरूक किया. यही नहीं इस मौके पर लोगो को जागरूक करने के लिए बाइक रैली भी निकाली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें