फारबिसगंज : फारबिसगंज कस्टम के अधिकारियों ने कस्टम के संयुक्त आयुक्त आशुतोष कुमार व उपायुक्त अरविंद कुमार सिंहा के निर्देश पर कस्टम अधीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में दो अलग-अलग दिन दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर नेपाल से बंगाल के रास्ते भाया फारबिसगंज होकर तस्करी कर महानगरों में ले जाये जा रहे 40 लाख के छुहारा व 85 लाख की सुपारी जब्त की है.
Advertisement
40 लाख का छुहारा, 85 लाख की सुपारी व एक ट्रक प्याज जब्त
फारबिसगंज : फारबिसगंज कस्टम के अधिकारियों ने कस्टम के संयुक्त आयुक्त आशुतोष कुमार व उपायुक्त अरविंद कुमार सिंहा के निर्देश पर कस्टम अधीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में दो अलग-अलग दिन दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर नेपाल से बंगाल के रास्ते भाया फारबिसगंज होकर तस्करी कर महानगरों में ले जाये जा रहे 40 लाख […]
इस बाबत कस्टम अधिकारियों ने बताया कि डीआरआई व कस्टम के अधिकारियों ने पूर्णिया-फारबिसगंज मुख्य मार्ग एनएच 57 पर गहन छापेमारी अभियान चलाकर दो ट्रक पर लोड करीब 40 लाख रुपये मूल्य के छुहारे को ट्रक सहित जब्त कर लिया. ये छुहारा नेपाल के रास्ते बंगाल व भाया फारबिसगंज होकर देश के अन्य बड़े महानगरों में तस्करी कर ले जाये जा रहे थे. जबकि कस्टम अधिकारियों ने दूसरी सफलता दो ट्रक पर लोड सुपारी के 315 बोरा सुपारी को जब्त कर हासिल की है.
बताया जाता है कि कस्टम अधीक्षक राजेश के नेतृत्व में कस्टम अधिकारियों ने भपटियाही के समीप छापेमारी कर ट्रक संख्या यूपी 17 एटी 5177 पर लोड 315 बोरा (30 टन) सुपारी ट्रक सहित जब्त किया है. बताया कि जब्त सुपारी का मूल्य लगभग 85 लाख रुपये है. कस्टम के अधिकारियों ने बताया कि ये सुपारी वर्मा से तस्करी कर नेपाल व गोहाटी के रास्ते भाया फारबिसगंज हो कर दिल्ली ले जाया जा रहा था
. जब्त सुपारी के मामले में कस्टम अधिकारी अभी भी गहन जांच कर रहे हैं. छापेमारी अभियान में कस्टम के उपायुक्त के अलावा कस्टम अधीक्षक निवारण राजेश कुमार, कस्टम इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंहा, एनके पंडित, बीएन प्रसाद, हवलदार प्रेम जीत कुमार, अवधेश शर्मा, विजय कुमार व सतीश सिंह सहित अन्य शामिल थे.
तस्करी कर नेपाल ले जाया गया एक ट्रक प्याज
जोगबनी. एक ओर भारत में प्याज की किल्लत के कारण प्याज के भाव आसमान छू रहे हैं और सरकार को प्याज आयात करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर तस्कर भारतीय प्याज को तस्करी कर नेपाल भेजने में लगे हैं. सोमवार को भारत-नेपाल सीमा से सटे रौतहट में सशस्त्र पुलिस ने एक ट्रक तस्करी का प्याज बरामद किया है. सीमावर्ती भारतीय बाजार से अवैध रूप से तस्करी कर बारा जिले के कचोर्बा व रौतहट के बंकुल फनाका होते हुए रौतहट तक प्याज ले जाया जा रहा है.
कमोबेश यही हाल जोगबनी सीमा पर भी है. भारत से तस्कर साइकिल, बाइक, रिक्शा व ठेला से करीब 170 बोरा तस्करी का प्याज रौतहट के फतुवा विजयपुर नगरपालिका के डुमरिया स्थित गाव में भंडारण कर ट्रक में लोड करते समय नेपाल शसस्त्र पुलिस ने जब्त किया है. सशस्त्र पुलिस द्वारा इतनी मात्रा में प्याज बरामद करने के बाद जोगबनी सहित अन्य सीमा से भी तस्करी की पुष्टि हुई है.
भारत से तस्करी कर प्याज तस्कर ना२ख 6304 नंबर के ट्रक में 85 बोरा लोड कर अन्यंत्र ले जाने की विशेष सूचना पर सशस्त्र पुलिस 11 नंबर गण के प्रमुख रबिनराज कार्णजित के नेतृत्व में टीम ने प्याज सहित ट्रक को कब्जे में लिया है. प्याज जब्त करने के बाद तस्कर समूह द्वारा विरोध करने पर जिला पुलिस कार्यालय से सैकड़ों शसस्त्र व पुलिस बल को लगाकर प्याज को पुलिस ने कब्जे में लिया है.
वहीं ट्रक सहित प्याज का मूल्य करीब 33 लाख 50 हजार नेपाली रुपये आंका गया है. जब्त प्याज को आगे की कार्रवाई के लिए जिला भंसार कार्यालय में भेजने की बात सशस्त्र पुलिस उपरीक्षक एसपी रविनराज कर्णजित ने कही है. मौके से फरार तस्कर की खोजबीन भी पुलिस कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement