29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ़ारबिसगंज में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक की मौत

फ़ारबिसगंज : फ़ारबिसगंज – रानीगंज मुख्य मार्ग एसएच 77 के हरिपुर कोशी कॉलोनी के समीप सोमवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल होगया.घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बाइक सवार युवक रानीगंज की ओर से फ़ारबिसगंज की ओर जा रहा था कि तेज गति से […]

फ़ारबिसगंज : फ़ारबिसगंज – रानीगंज मुख्य मार्ग एसएच 77 के हरिपुर कोशी कॉलोनी के समीप सोमवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल होगया.घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बाइक सवार युवक रानीगंज की ओर से फ़ारबिसगंज की ओर जा रहा था कि तेज गति से जा रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी जिससे उक्त युवक बाइक से छिटक कर नीचे गिरा और और गभीर रूप से घायल हो गया.

हालांकि घटना के बाद जूटे स्थानीय लोगो ने थाना को घटना की सूचना दी.सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के अनि प्रेम कुमार मालाकर सदल बल घटना स्थल पर पहुंच कर गम्भी रूप से घायल बाइक सवार युवक को स्थानीय लोगो क्रमशः पूर्व मुखिया प्रवीण कुमार दास सहित अन्य ग्रामीणों के सहयोग से ईलाज के लिए अनुमण्डलीय अस्पताल ले गये जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों में डॉ राजी अहमद सहित अन्य ने गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक को मृत घोषित कर दिया.
चिकित्सकों के द्वारा उक्त गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक को मृत घोषित कर देने के उपरांत पुलिस पदाधिकारियों ने शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम में भेजने की कवायद में जुट गये है.बताया जाता है कि मृतक बाइक सवार युवक की पहचान फ़ारबिसगंज प्रखंड के रामपुर उत्तर निवासी 35 वर्षीय संतोष बहरदार पिता देवनारायण उर्फ कैलू बहरदार के रूप में की है.बताया जाता है कि मृतक शादी शुदा है.घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें