अररिया : प्रारंभिक शिक्षक नियोजन 2019-20 को आखिरकार जिला शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार को एनआइसी अपलोड कर दिया गया. पूर्व में वर्ग छह से आठ तक का रोस्टर एनआइसी में लोड किया जा चुका है. सोमवार को कक्षा एक से पांच तक का रोस्टर एनआइसी पर लोड करने के लिए सूची उपलब्ध करा दी गयी है. प्रारंभिक विद्यालयों के रिक्त पदों के प्रकाशन के बाद नियोजन इकाइयों में आवेदन जमा लेने की प्रक्रिया में तेजी आयेगी. विभाग द्वारा रोस्टर का प्रकाशन कराने में काफी विलंब किया गया. रोस्टर प्रकाशन में विलंब का कारण बताया गया कि नियोजन इकाई से रिक्ति देने में देरी की गयी है
Advertisement
शिक्षक नियोजन का रोस्टर प्रकाशित
अररिया : प्रारंभिक शिक्षक नियोजन 2019-20 को आखिरकार जिला शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार को एनआइसी अपलोड कर दिया गया. पूर्व में वर्ग छह से आठ तक का रोस्टर एनआइसी में लोड किया जा चुका है. सोमवार को कक्षा एक से पांच तक का रोस्टर एनआइसी पर लोड करने के लिए सूची उपलब्ध करा दी गयी […]
230 नियोजन इकाई का बना है रोस्टर
जिले में 230 नियोजन इकाई के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षक रिक्ति के आधार पर जिला शिक्षा विभाग द्वारा रोस्टर बनाया गया है. नियोजन इकाई में दो नगर परिषद अररिया व फारबिसगंज एक नगर पंचायत जोगबनी, नौ प्रखंड व 218 पंचायत नियोजन इकाई है.
सामान्य में 1499 और उर्दू में 359 व बंगला में चार शिक्षकों की रिक्ति है. यह रिक्ति वर्ष 2012 के रिक्त पदों पर नियोजन होना है. इसमें केवल टीइटी, एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ही मौका मिलेगा. ऐसे अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा जिन्होंने वर्ष 2011 मे टीइटी, एसटीइटी उत्तीर्ण किया था. जिनकी वैद्यता समाप्त हो गयी थी. सरकार ने इनकी प्रमाण पत्र को दो साल के लिए विस्तारित कर दी है.
29 जनवरी को मिलेगा नियोजन पत्र
संशोधित तिथि के अनुसार प्रारंभिक विद्यालयों के रिक्त शिक्षक पदों पर 11 नवंबर तक आवेदन जमा लिए जायेंगे. 20 नवंबर तक मेघा सूची बनेगी और 26 नवंबर तक नियोजन इकाई द्वारा मेघा सूची का अनुमोदन किया जायेगा. 29 नवंबर तक मेघा सूची का प्रकाशन किया जाना है.
13 दिसंबर तक आपत्ति निराकरण के बाद हर हाल में 20 दिसंबर को मेघा सूची कर अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. इसके बाद मेघा सूची का अनुमोदन, सार्वजनीकरण, आवेदनों का सत्यापन सहित अन्य प्रक्रिया पूरी कर 29 जनवरी 2020 को चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement