28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआरपी ने की नाजिर से मारपीट विरोध करने पर मांगी माफी

पलासी : बाढ़ को लेकर अंचल नाजिर शिवशंकर यादव के पास विभिन्न स्कूलों में चलाये गये शिविर के कागजात जमा करने आये शिक्षक सह बीआरपी मोतीलाल दास के साथ बुधवार को मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार बाढ़ के समय डीएम के निर्देश के आलोक में प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में एमडीएम […]

पलासी : बाढ़ को लेकर अंचल नाजिर शिवशंकर यादव के पास विभिन्न स्कूलों में चलाये गये शिविर के कागजात जमा करने आये शिक्षक सह बीआरपी मोतीलाल दास के साथ बुधवार को मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार बाढ़ के समय डीएम के निर्देश के आलोक में प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में एमडीएम के तहत बाढ़ पीडितों के बीच मध्याह्न भोजन चलाया गया था.

इसी संबंधित कागजातो को लेकर बीआरपी श्री दास सीओ विजय कुमार गुप्ता के कार्यालय पहुंचे व एमडीएम के उपयोता कागजात को जमा लेने को कहा. इस क्रम में सीओ ने उन्हें कहा कि आप मेरे अंचल नाजिर के पास कागजात जमा कर दें. उक्त बीआरपी ने अंचल के कक्ष पहुंच कर एमडीएम संबंधित कागजात को जमा लेने को कहा. नाजिर शिवशंकर यादव ने कागजात जमा लेने से इनकार करते हुए कहा कि आप चार बजे आएं.
इसी क्रम में बीआरपी ने उनसे कई बार आग्रह किया, तो नाजिर ने तानाशाही करते हुए कहा कि तुम शिक्षक हो शिक्षक की हैसियत में रहो. बीआरपी ने ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करने को कहा. साथ ही कहा कि वह इसकी शिकायत सीओ को करेंगे. इतना बोलते ही अंचल नाजिर बीआरपी पर आग-बबूला हो गये और उनपर हाथ चला दिया.
इस घटना की सूचना जनप्रतिनिधि सभा भवन पलासी में शिक्षक सह बीएलओ की चल रही बैठक में मिलते ही सभी शिक्ष अंचल कार्यालय पहुंच गये और अंचल नाजिर के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी. सभी मार के बदले मार का नारा लगा रहे थे. इस क्रम में बीडीओ अविनाश कुमार झा, सीओ विजय कुमार गुप्ता, भीखा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हारूण रशीद ने आक्रोशित शिक्षकों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
सभी शिक्षकों के साथ जनप्रतिनिधि सभा में बैठक कर के दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाते हुए नाजिर को उक्त शिक्षक से माफी मांगने को कहा. नाजिर ने शिक्षक से माफी मांगी. इस क्रम में बीडीओ अविनाश कुमार झा, सीओ विजय कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष ओमप्रकाश, डाॅ गुलाम मुस्तफा सिद्दीकी, शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव संजय मांझी, बीआरपी अतिकुर्हमान,निवास झा, निशांत कुमार निर्मल, रविशंकर प्रसाद, प्रमोद यादव, राजीव कुमार, आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें