अररिया : संसद सत्र के दौरान सदन में जिले से जुड़ी रेल समस्याओं को उठाने के बाद एनएफ रेलवे के जीएम के द्वारा क्षेत्रीय सांसदों की एक बैठक कटिहार में बुलायी गयी. इसमें अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने भी भाग लिया. यह जानकारी सांसद के निजी प्रतिधिनि संजय मिश्रा ने दिया.
Advertisement
आरएस में लंबी दूरी के ट्रेनों के ठहराव की मांग
अररिया : संसद सत्र के दौरान सदन में जिले से जुड़ी रेल समस्याओं को उठाने के बाद एनएफ रेलवे के जीएम के द्वारा क्षेत्रीय सांसदों की एक बैठक कटिहार में बुलायी गयी. इसमें अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने भी भाग लिया. यह जानकारी सांसद के निजी प्रतिधिनि संजय मिश्रा ने दिया. उन्होंने बताया […]
उन्होंने बताया कि सांसद श्री सिंह ने जिले की रेल समस्याओं को एनएफ रेलवे के जीएम, मालेगांव मंडल के डीआरएम, सभी डीसीएम व सीनियर डीसीएम व उपस्थित उच्चाधिकारियों के समक्ष उठाया.
बताया कि सांसद के द्वारा कुल 24 बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया. इनमें प्रमुख रूप से सीमांचल ट्रेन में अतिरिक्त कोच व पेंट्रीकार के अलावा कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर डीएमयू ट्रेन के स्थान पर सामान्य ट्रेन के परिचालन कराये जाने की मांग की.
इसके अलावा प्रसिद्ध साहित्यकार फणीश्वेर नाथ रेणु के नाम पर सिमराहा स्ट्रेशन का नाम रेणुग्राम स्टेशन किये जाने की मांग भी की. कहा कि जोगबनी-पटना के लिए अविलंब ट्रेन का परिचाल शुरू कराया जाए क्योंकि पटना जाने के लिए लोगों के पास बस का विकल्ल थकान युक्त है. कोलकाता व सीमांचल ट्रेन का ठहराव वहां अविलंब शुरू कराया जाए. कटिहार-जोगबनी तक रेललाइन का दोहरीकरण किया जाना जरूरी है.
सामरिक दृष्टिकोण व नेपाल से जुड़ा होने के लिए यह जरूरी है. सांसद ने सुभाष चौक पर जल्द से जल्द ओवरब्रिज के निर्माण कार्य को पूर्ण कराये जाने की भी मांग की. इसके अलावा उन्होंने अन्य समस्याओं जैसे सुपौल-गलगलिया रेल परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में भी तेजी लाने की मांग समस्त अन्य मांगों को प्रमुखकता के साथ उठाया. सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि उनके मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन एनएफ रेलवे के जीएम ने दिया है. इस बैठक में उनके साथ पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज के सांसद के अलावा दो राज्यसभा सांसद भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement