भरगामा : अररिया के डीएम बैद्यनाथ यादव ने मंगलवार के सुबह प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरक्षण के दोरान कई कर्मी कार्यलय से अनुपस्थित थे. डीएम जब मंगलवार को साढ़े 10 बजे प्रखंड मुख्यालय औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो कमोवेश सभी कार्यालय के अधिकाश कर्मियों को अनुपस्थित पाये.
Advertisement
आवास व स्वच्छता में गति नहीं देखकर बिफरे डीएम
भरगामा : अररिया के डीएम बैद्यनाथ यादव ने मंगलवार के सुबह प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरक्षण के दोरान कई कर्मी कार्यलय से अनुपस्थित थे. डीएम जब मंगलवार को साढ़े 10 बजे प्रखंड मुख्यालय औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो कमोवेश सभी कार्यालय के अधिकाश कर्मियों को अनुपस्थित पाये. प्रखंड कार्यालय पहुंचते ही […]
प्रखंड कार्यालय पहुंचते ही डीएम ने सर्वप्रथम कर्मियों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान प्रायः सभी कर्मी व पदाधिकारी अनुपस्थित पाये गये. इस पर डीएम ने कहा सभी अनुपस्थित कर्मियों स्पष्टीकरण मांगी जायेगी. जो कर्मचारी छुट्टी में नहीं है. उनका वेतन काटा जायेगा.
हालांकि डीएम के पहुंचने के 15 मिनट बाद ही बीडीओ मंजू कुमारी कण- कण व सीओ संजय कुमार कार्यालय पहुंच गये. कार्यालय के समीप गंदगी को भी साफ-सफाई कराने का निर्देश सीओ को दिया. इसके बाद स्वच्छता अभियान कार्यालय, इंदिरा आवास कार्यालय सहित अन्य विभागों का भी निरीक्षण किया.
उन्होंने छोटे से कमरे में चल रहे स्वच्छता अभियान कार्यालय को दूसरे भवन मे शिफ्ट करने का निर्देश दिया. इस आवास पर्यवेक्षक धवन कुमार ने बताया 243 लाभुकों का रजिस्ट्रेशन व 84 लाभुकों का जियो टेंगिग हुआ है. इसपर डीएम ने पूछा इतना अंतर क्यों है. अविलंब रजिस्ट्रेशन करवा कर जियो टेंगिग करने का निर्देश दिया. साथ ही शिविर लगाकर चयन पत्र देने का निर्देश दिया.
उन्होने कहा कि शौचालय व प्रधानमंत्री आवास योजना मे किसी के द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत मिलने पर अविलंब प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रखंड में सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनोपयोगी कार्यों में रफ्तार नहीं होने की बात करते हुए खेद व्यक्त किया. उन्होंने स्वच्छता अभियान, अंचल के कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि से संतुष्ट नहीं दिखे. कहा कि सभी कार्यों का नियमानुसार जांच कराया जायेगा.
इधर डीएम के औचक निरीक्षण से प्रखंड सहित प्रखंड स्तरीय सभी सरकारी कार्यालयों में हड़कंप मच गया. उन्होंने सीओ से कहा कि भूमि विवाद जैसे मामलों का शीघ्र निष्पादन करें. इस दौराण डीएम ने लोगो से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं से भी रू-ब-रू हुए. मौके पर बीडीओ मंजू कुमारी कण कण, सीओ संजय कुमार, कनीय अभियंता मधुरेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement