अररिया : बिहारमें अररिया जिले के कपरफोड़ा में युवती का अश्लील फोटो वायरल करने को लेकर दो अलग समुदाय में झड़पहुई है. मामला प्रशासन के संज्ञान में आने पर वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. फिलहाल स्थिति तनाव पूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है. एसडीओ, डीएसपी मौके पर पहुंच कर स्थिति नियंत्रण में करने में जुटे हैं.
जानकारी के मुताबिक, तनावपूर्ण स्थिति देखते हुए एसडीएम व एसडीपीओ द्वारा कपरफोड़ा चौक पर धारा 144 लगाया गया है. धारा 144 के मद्देनजर जिला बल बुलाया गया है. वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों की मांग है कि वीडियो वायरल करने के मामले के आरोपित को जल्द गिरफ्तार किया जाये.