22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राम कचहरी गैयारी के वार्ड पंच की हत्या

शव को पुलिस ने लिया कब्जे में, कराया पोस्टमार्टम दो लोंगो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया अररिया : गुरुवार को गैयारी ग्राम कचहरी के पंच मो रकीब 55 वर्ष का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के […]

शव को पुलिस ने लिया कब्जे में, कराया पोस्टमार्टम

दो लोंगो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया
अररिया : गुरुवार को गैयारी ग्राम कचहरी के पंच मो रकीब 55 वर्ष का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है. जानकारी मुताबिक मो रकीब गैयारी वार्ड नंबर छह का पंच था. गुजारा करने के लिए वह जीरो माइल में दुकान करता था. बुधवार की रात लगभग 10 बजे पुत्र चिंटू दुकान बंद किया. उसने अपने पिता मो रकीब को घर चलने को कहा. रकीब ने चिंटू से कहा, तुम चलो, हम पीछे से आते हैं. लेकिन रकीब रात में घर नहीं लौटा. सुबह से परिजन उसकी तलाश में जुट गए.
इस बीच किसी ने रकीब के शव को देखा. तब परिजनों को सूचना मिली. परिजनों ने इसकी सूचना नगर थाना को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. फिर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस घटनास्थल का जायजा लिया. जिस जगह शव मिला उसके समीप स्थित एक घर की छत पर मृतक मो रकीब का चप्पल मिला. जबकि कमरे में उसका गमछा मिला. इतना तय हो गया है कि रकीब की हत्या उसी मकान के कमरे में की गयी थी. इधर, एसडीपीओ केडी सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे. आसपास के लोगों से जानकारी ली. उस घर में रहने वाले दो लोगों को पूछताछ के लिये थाना लाया गया है.
दोनों उस कमरे में रहकर भवन निर्माण का काम करता है. घटना से मर्माहत मृतक रकीब का साला मो मासूम का कहना था कि उसके कथित पार्टनरों ने उसे खिला पिलाकर मार डाला है. इधर,एक चर्चा यह भी हो रही थी कि लेन देन को लेकर हत्या की गई है. पंचायत के मुखिया मो वसिक ने घटना पर दुख जताया है. इधर,पुलिस मामले की छानबिन में जुट गई है. रकीब का शव जीरो मिल के एक पेट्रोल पंप के पूरब मोहल्ले के गली में मिला था. शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी थी. इस बाबत पूछे जाने पर नगर थाना अध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने बताया कि शव दफन करने के बाद परिजन आए हैं. प्राथमिकी की कार्रवाई चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें