14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीएम ने पेश किया जिले के विकास का पूरा लेखा-जोखा

सभी गांवों का हो चुका विद्युतीकरण, 90 हजार घरों में मुफ्त बिजली 75 हजार घरों को दिया गया मुफत रसोइ गैस कनेक्शन अररिया : 15 अगस्त के अवसर पर आयोजित मुख्य प्रशासनिक समारोह के दौरान जिले में विकास योजनाओं की प्रगति का ब्योरा देते हुए डीएम ने बताया कि सभी गांव में बिजली पहुंचा दील […]

सभी गांवों का हो चुका विद्युतीकरण, 90 हजार घरों में मुफ्त बिजली

75 हजार घरों को दिया गया मुफत रसोइ गैस कनेक्शन
अररिया : 15 अगस्त के अवसर पर आयोजित मुख्य प्रशासनिक समारोह के दौरान जिले में विकास योजनाओं की प्रगति का ब्योरा देते हुए डीएम ने बताया कि सभी गांव में बिजली पहुंचा दील गयी है. ग्राम स्वराज अभियान के तहत 90 हजार घरों में बिजली का कनेक्शन व 75 हजार घरों में रसोई गैस का मुफत सिलंडर दिया गया है. जबकि 60 हजार लोगों के जनधन खाते खोले गये हैं. झंडोत्तोलन के बाद डीएम ने कहा कि उच्च व तकनीकी शिक्षा का बढ़ावा देने के लिए एएनम, जीएनएम स्कूल, पॉलीटेकनिक, इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ साथ दो डिग्री कॉलेज की स्थाना हो रही है. डीएम हिमांशु शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आष्मान भारत के तहत 11 स्वास्थ्य केंद्रों का चयन हेल्थ एंड वेलनेस सेटर के तौर पर कर विकसित किया जा रहा है.
बीरनगर व सिमराहा एचीएचसी का संचालन शुरू हो चुका है. जिले के 133 मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित किया गया है. बाकी का प्रस्ताव भेजा गया है. बताया गया कि इंडोर स्टेडियम के पास व्यायाम शाला के निर्माण के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जा चुका है. वहीं एमएसडीपी के तहत सदभाव मंडप का निर्माण हो रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना का तफसील बताते हुए कहा कि जिले को फिलहाल 72 हजार आवास का लक्ष्य मिला है. लगभाग 50 हजार लाभुकों को राशि भेज दी गयी है.
डीएम ने कहा कि 31 दिसंबर 2018 तक जिले को ओडीएफ करना है. लगभग 50 प्रतिशत घरों में शौचारलय निर्माण हो चुका है. निश्चय योजना की प्रगति बताते हुए डीएम ने बताया कि 328 छात्रों को स्टेडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत शिक्षा ऋण का लाभ दिया जा चुका है.
प्यामे इंसानियत फोरम ने रोगियों के बीच बांटे फल . अररिया . स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में ऑल इंडिया प्यामे इंसानियत फोरम की जिला इकाई के बैनर तक बुधवार को सदर अस्पताल में भर्ती रोगियों के बीच फल व बिस्कुट आदि का वितरण किया गया. जानकारी देते हुए फोरम के अध्यक्ष अधिवक्ता देवेंद्र मिश्रा व संरक्षक हाजी अब्दुल गफफार ने बताया कि फल, बिस्कुट व केक आदि के करीब 70 पैकेट रोगियों के बीच बांटे गये.
इस अवसर पर जामा मसजिद के इमाम मौलाना आफताब आलम मजाहरी व मौलाना मुसव्विर आलम चतुर्वेदी के अलावा मौलान हुमायूं एकबाल, आशिक इलाही, मौलाना जुघ्न्नून, मौलान इबरार नदवी व इमतियाज आलम आदि उपस्थित थे.
विद्यालयों में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम . सिकटी . स्वतंत्रता दिवस की 72 वीं वर्षगांठ पर झंडोत्तोलन के उपरांत दोपहर बाद दर्जनों निजी व सरकारी विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें