मुख्य समारोह स्थल पर नौ बजे, समाहरणालय में 10 बजे झंडोत्तोलन
Advertisement
आज जिले भर में शान से लहरायेगा तिरंगा
मुख्य समारोह स्थल पर नौ बजे, समाहरणालय में 10 बजे झंडोत्तोलन क्रिकेट, वॉलीबॉल मैच व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी अररिया : बुधवार को 15 अगस्त के मौके पर जिले भर में 72वां स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया जायेगा. मुख्य प्रशासनिक समारोह स्थानीय नेता जी सुभाष स्टेडियम में आयोजित होगा. वहां डीएम हिमांशु शर्मा तिरंगा फहरायेंगे. […]
क्रिकेट, वॉलीबॉल मैच व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी
अररिया : बुधवार को 15 अगस्त के मौके पर जिले भर में 72वां स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया जायेगा. मुख्य प्रशासनिक समारोह स्थानीय नेता जी सुभाष स्टेडियम में आयोजित होगा. वहां डीएम हिमांशु शर्मा तिरंगा फहरायेंगे. जबकि समाहरणालय में सुबह 10 बजे झंडोत्तोलन निर्धारित है. समारोह को लेकर आवश्यक प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी हैं. तुख्य समारोह स्थल भी सज धज कर तैयार है. प्रशासनिक सूत्रों व डीएम व एसपी द्वारा जारी संयुक्त आदेश के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्दे नजर विधि व्यवस्था संधारण के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. नेता जी सुभष स्टेडियम में विधि व्यवस्था व सुरक्षा का वरीय प्रभार वरीय उप समाहर्ता शंभु कुमार व नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी को दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक मुख्य नेता जी सुभाष स्टेडियम में लगभग एक घंटे तक चले कार्यक्रम के बाद 10 बजे समाहरणालय में डीएम झंडोत्तोलन करेंगे. फिर बारी बारी से डीआरडीए, अनुमंडल कार्यालय, नगर परिषद, जिला परिषद नगर थाना, महिला थाना व पुलिस लाइन में अधिकारियों द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. झंडोत्तोलन कार्यक्रमों की समाप्ति के बाद अपराहन दो बजे से खेल कूद का आयोजन नेता जी सुभाष स्टेडियम में ही होगा. पहले प्रशासन एकादश बनाम पत्रकार एकादश फैंसी क्रिकेट मैच, फिर एसएसबी बनाम पुलिस प्रशासन पैंसी वॉलीबाल मैच का आयोजन जिला प्रशासन करेगा. जबकि शाम पांच बजे से टॉउन हॉल में स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement