सिकटी. प्रखंड क्षेत्र के ढेरूआ पंचायत के सत्संग आश्रम में दुर्गा पूजा के अवसर पर 11 दिवसीय विशेष ध्यान योगाभ्यास साधना शिविर का आयोजन किया गया. पूज्यपाद स्वामी जय कुमार ब्रह्मचारी के सानिध्य में आरंभ हुआ. वहीं साधना शिविर में बाबा तिलकचंद व सुतेश बाबा भी शामिल थे. विशेष ध्यान योगाभ्यास साधना शिविर गुरुवार को विजया दशमी के अवसर पर समापन हुआ. सत्संग आश्रम के सक्रिय अनुयायी उपेंद्र यादव ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दुर्गापूजा के अवसर पर सत्संग कुटी ढेरूआ के अनुयायियों द्वारा इस सर्वसम्मति से 11 दिवसीय विशेष ध्यान योगाभ्यास साधना शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया. जिसमें साधकों ने ध्यान योगाभ्यास की साधना की. जिसमे सुरेश दास, गिरानंद यादव, शिवकृष्ण यादव, नूतन दास, बटेश दास, विद्यानंद दास सहित दर्जनों सत्संग प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

