अररिया : भारतीय जीवन बीमा अभिकर्ता संघ लियाफी स्थानीय इकाई की बैठक रविवार को एक निजी होटल में आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में लियाफी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी शंकर शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इसके अलावा पूर्व मध्य क्षेत्र के जोनल सचिव राज नारायण देव, मुजफ्फरपुर मंडल सचिव प्रभात कुमार, भागलपुर मंडल के परिषद अध्यक्ष निरंजन कुमार यादव, सुनील शंकर सहाय व कल्याण कुमार वर्मा भी इस दौरान मौजूद थे.
बैठक का संचालन परमेश्वर सिंह ने किया. मौके संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संगठन की मजबूती पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि अभिकर्ता किसी भी एलआइसी शाखा के रीढ़ हैं. उन्होंने बीमा उपभोक्ता व अभिकर्ता के लिए एलआइसी द्वारा जल्द ही अन्य लाभकारी योजनाओं के घोषणा की जानकारी अभिकर्ताओं को दी. मौके पर अररिया शाखा उपाध्यक्ष संजय कुमार यादव, अरुण कुमार मंडल, शाखा सह सचिव जकी अख्तर अंसारी, देव निरंजन कुशवाहा, कोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह, कार्यकारिणी समिति के सदस्य विनोद कुमार झा, रंजीत कुमार सिंह, निर्मल कुमार दास, धमेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रेमनाथ मिश्र व अन्य अभिकर्ता मौजूद थे.