अररिया : मधेपुरा के मुरलीगंज में उत्पन्न तनाव के बाद गठित एसआइटी की टीम व अररिया पुलिस द्वारा भरगामा थाना क्षेत्र के वीरनगर पंचायत के छर्रापट्टी से कथित मास्टरमांइड की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चला रही है. जानकारी के अनुसार, एसआइटी के टीम में शामिल फारबिसगंज डीएसपी के नेतृत्व में जिले के तीन से चार-पांच थानों की पुलिस शुक्रवार की देर रात तक आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर छापामारी करती रही.
लेकिन सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गये हैं. इस अभियान में गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. जानकारी अनुसार, एसआइटी की टीम अररिया पुलिस से संपर्क तो बनाये हुए हैं, लेकिन उन्हें भी हर बात की जानकारी नहीं दी जा रही है.