9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल पंप लूटकांड में शामिल एक और अपराधी गिरफ्तार

पलासी : मजलिसपुर पेट्रोल पंप मालिक विनोद मिश्र से 31 मार्च को करीब चार लाख लूट मामले में शामिल एक अपराधी को पलासी थाना पुलिस द्वारा मजलिसपुर चौक से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव ने बताया कि गिरफ्तार मिथुन कुमार मंडल मजलिसपुर गांव का ही रहने वाला […]

पलासी : मजलिसपुर पेट्रोल पंप मालिक विनोद मिश्र से 31 मार्च को करीब चार लाख लूट मामले में शामिल एक अपराधी को पलासी थाना पुलिस द्वारा मजलिसपुर चौक से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव ने बताया कि गिरफ्तार मिथुन कुमार मंडल मजलिसपुर गांव का ही रहने वाला है.

गिरफ्तार अपराधी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि पत्नी की हत्या में मामले में उसे जेल हुआ था. जेल में रहने के क्रम में ही उसकी जान-पहचान आपराधी सदाकत गांव सूरजापुर, इम्तियाज आलम गांव गोगरा, सुनिल यादव गांव नरपतगंज, मिथुन कुमार ततमा गांव चरघरिया के साथ हुई. घटना के एक सप्ताह पूर्व मो सदाकत से जोकीहाट भेभड़ा चौक के समीप मुलाकात हुई. वह हमारा मोबाइल नंबर 9631488266 लिया तथा बोला कि जेल से बाहर आये हैं.

बहुत खर्च हुआ है. पलासी में ही किसी घटना को अंजाम देकर खर्चा निकालना है. इस क्रम में उसने बताया कि मजलिसपुर पेट्रोल पंप मालिक रोजाना दस लाख रुपये उरलाहा बैंक में जमा कराने जाता है. अगर उससे लूट की जाये तो सारा खर्चा निकल जायेगा. उसी रुपये से कुछ दिन आराम से रहेंगे. इसके बाद मो सदाकत, मो गजनी, मो इम्तियाज मिलकर पुहंचे व पेट्रोल पंप का मुआयना किया. योजना के अनुसार 31 मार्च काले रंग के पल्सर बाइक से सभी आपराधी उरलाहा पहुंचे. जब पेट्रोल पंप मालिक विनोद मिश्र रुपये लेकर बैंक के लिए निकला तो सभी अपराधी को उसके द्वारा सूचना दी गयी. सूचना के आधार पर तीनों अपराधियों ने ओवरटेक कर रुपये छिन लिया तथा कलियागंज की तरफ भाग गये. घटना के दो दिन बाद मो सदाकत मेहरो चौक पर पहुंचा व उसे बुलाकर बीस हजार रुपये दिया. लेकिन कम रुपये मिलने पर उसने विरोध किया तो सदाकत ने कहा कि शेष रुपये तुम्हें मिल जायेंगे. इधर इस संबंध में पलासी थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव ने बताया कि लूटकांड में शामिल एक अपराधी की गिरफ्तारी मोबाइल टॉवर लोकेशन के आधार पर कर ली गयी है. घटना में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें