अररिया : जिले में दो अलग-अलग जगहों पर डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. पुलिस ने बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मंगलवार को फुलकाहा थाना क्षेत्र के नवाबगंज वार्ड संख्या तीन का रहने वाला मो फैयाज का पांच वर्षीय पुत्र नबाज पानी में डूब गया. इलाज के लिए पीएचसी फुलकाहा लाया गया. चिकित्सक के नहीं रहने को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया.
इसी क्रम में बच्चे की मौत हो गयी. पीएचसी में हंगामा कर रहे ग्रामीणों को फुलकाहा थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव ने समझा बुझा कर शांत किया. बताया जाता है कि पोखर किनारे खेलने के क्रम में बच्चा पोखर में जा गिरा. लोगों की नजर पड़ी तो लोग बच्चे को लेकर पीएचसी आये, जहां चिकित्सक को नहीं देख लोग आक्रोशित हो उठे. इस दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया.
पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत
नरपतगंज प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के फरही पंचायत के वार्ड संख्या एक में सोमवार को पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. मृतक बच्चों में 12 वर्षीय दिवेश कुमार, पिता जय कृष्ण यादव व 13 वर्षीय रितेश कुमार, पिता दयानंद यादव शामिल हैं. जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे गांव के ही समीप पानी से भरे में एक गड्ढे में स्नान करने गये थे.
इसी क्रम में दोनों गहरे पानी में चले गये, जहां उनकी डूबने से मौत हो गयी. कुछ देर बाद गड्ढे में तैर रहे दोनों बच्चों के शव पर लोगों की नजर पड़ी तो लोगों ने दोनों बच्चों के शव को पानी से निकाला. इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी गयी. थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिये जाने की बात कही.
बाढ़ के कारण जोकीहाट प्रखंड में हुई सबसे अधिक मौत
प्रशासनिक रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ के कारण जिले में सबसे अधिक 28 लोगों की मौत जोकीहाट अंचल में हुई है. वैसे जिले भर में मृतकों की कुल संख्या 95 है. 37 मृतकों के परिजनों को अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान हो चुका है. जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शंभु कुमार द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार फारबिसगंज अंचल में 25, पलासी में 15 व अररिया अंचल में 10 लोगों के मरने की सूचना है. दी गयी जानकारी के अनुसार नरपतगंज में सात, कुर्साकांटा में पांच, सिकटी व रानीगंज में दो-दो व भरगामा में एक की मौत की पुष्टि हुई है. बताया गया कि मुआवजा के लिए आवश्यक राशि का उपवावंटन अंचलों को कर दिया गया है.
अब तक 37 मृतक के परिजनों को भुगतान हो चुका है. जिन मृतकों की लाख भी नहीं मिल पायी उनकी जांच पड़ताल चल रही है. जांच के बाद भुगतान कर दिया जायेगा.
प्रशासनिक रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ के कारण जिले में सबसे अधिक 28 लोगों की मौत जोकीहाट अंचल में हुई है. वैसे जिले भर में मृतकों की कुल संख्या 95 है. 37 मृतकों के परिजनों को अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान हो चुका है. जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शंभु कुमार द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार फारबिसगंज अंचल में 25, पलासी में 15 व अररिया अंचल में 10 लोगों के मरने की सूचना है. दी गयी जानकारी के अनुसार नरपतगंज में सात, कुर्साकांटा में पांच,
सिकटी व रानीगंज में दो-दो व भरगामा में एक की मौत की पुष्टि हुई है. बताया गया कि मुआवजा के लिए आवश्यक राशि का उपवावंटन अंचलों को कर दिया गया है. अब तक 37 मृतक के परिजनों को भुगतान हो चुका है. जिन मृतकों की लाख भी नहीं मिल पायी उनकी जांच पड़ताल चल रही है. जांच के बाद भुगतान कर दिया जायेगा.