अररिया : जिले में आयी बाढ़ के कारण समाहरणालय स्थित डीआरडीए कार्यालय की संचिकाओं को भी भारी नुकसान पहुंचा. जानकारी देते हुए कार्यालय के प्रधान सहायक विनय कुमार वर्मा ने बताया कि कार्यालय में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया था. मनरेगा सहित अन्य प्रमुख योजनाओं की संचिकाएं भीग कर लगभग नष्ट हो गयीं हैं.
बहुत सारे केश बुक भी सड़-गल चुके हैं. कर्मियों को उपलब्ध कराने के लिए आपूर्ति किये गये कई मोबाइल सेट भी पानी में डूबे रहने के कारण खराब हो गये. उन्होंने बताया कि संचिकाओं व अन्य दस्तावेजों को धूप में सुखा कर काम के लायक बनाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन बहुत सफलता नहीं मिल रही हैं.
जिप्सी भी हुआ खराब
बाढ़ का पानी हटने के बाद हुई क्षति व बढ़ी परेशानी अब सामने आने लगी है. मंगलवार को प्रभात खबर टीम जब अररिया बैरगाछी ओपी पहुंची. तो देखा ओपी अध्यक्ष एक वृक्ष के छांव में कुर्सी पर बैठे हैं. सामने एक प्लास्टिक के चादर पर पानी में भींग चुके थाना का दस्तावेज सुखाया जा रहा है. लगभग सौ से अधिक फाइल सुखाया जा रहा था. सूख गये फाइल में जो कागज था. वह अमूमन पढ़ने योग्य नहीं रह गया था. ओपी अध्यक्ष् राकेश प्रसाद ने बताया कि पांच से छह फीट पानी था परिसर में. थाना का सभी दस्तावेज पानी में डूब गया था. थाना का जिप्सी भी पानी में डूब गया. जिससे वह खराब हो गया है.
पानी जिस तेज रफ्तार से आया. दस्तावेज बचाना असंभव था. थाना कर्मी उस हालात से बचने सड़क पर आ गये थे. पानी में डूब चुके दस्तावेज को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर मौजूद एएसआइ खुर्शीद आलम का कहना था कि जिस समय थाना में पानी प्रवेश किया. उस समय हमलोग गश्ती पर थे. बाढ़ से परेशान हाल लोगों को मदद पहुंचाने में जुटे थे. बहरहाल बाढ़ का पानी निकला. अररिया बैरगाछी ओपी का सारा दस्तावेज मानो पानी में बर्बाद हो चुका है. उसे बचाने में कर्मी गण जुटे थे. यह एहसास दिलाता है कि पानी में कितनी तबाही मचाई है.