ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल टीम भेजने की मांग
Advertisement
दो दिनों के अंदर पांच महिलाओं की मौत
ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल टीम भेजने की मांग बांसबाड़ी व हड़िया पंचायत में हुईं मौतें अररिया : बाढ़ का पानी तो हट गया. लेकिन बीमारी की वजह से मौत का सिलसिला शुरू है. समझा जाता है कि जलजनित बीमारी की वजह से ये मौत हुई है. अररिया प्रखंड के ग्राम पंचायत बांसबाड़ी व हड़ियाबारा में […]
बांसबाड़ी व हड़िया पंचायत में हुईं मौतें
अररिया : बाढ़ का पानी तो हट गया. लेकिन बीमारी की वजह से मौत का सिलसिला शुरू है. समझा जाता है कि जलजनित बीमारी की वजह से ये मौत हुई है. अररिया प्रखंड के ग्राम पंचायत बांसबाड़ी व हड़ियाबारा में पिछले दो दिनों के अंदर पांच महिलाओं की मौत हुई है. हड़ियाबारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि वारिस आलम व सरपंच प्रतिनिधि अफरोज आलम ने बताया कि बाढ़ का पानी मृतकों के घर में गया था. जान बचाने के लिए चौकी पर चौकी डालकर कई दिनों तक घर में ही कैद थे.
पानी हटने के बाद बीमार पड़े. इलाज कराने के प्रयास में परिजन जुटे ही थे कि उनकी मौत हो गयी. बताया गया कि मृतकों में मुस्तरी पति महमूद, फिरोजा पति रइस, खातून पति फरीद मोती टिक्कर, पंचायत बांसबाड़ी वार्ड संख्या एक शामिल है. जबकि इसरत पति नसीर बलवा वार्ड संख्या छह व सबेका पति ताहिर वार्ड संख्या पांच पंचायत हड़ियाबारा शामिल हैं. बताया गया कि सभी मृतकों को अमूमन उम्र 40-45 वर्ष थी. समाज के लोगों ने सभी मृतकों को दफना दिया. इस बाबत सरपंच प्रतिनिधि अफरोज आलम ने बताया कि चूंकि ये सभी बीमारी से मरी. इसलिए थाना या प्रशासन को सूचना नहीं दी गयी. उन्होंने मांग किया है कि बाढ़ ग्रस्त ग्रामीणों क्षेत्रों में लगातार मेडिकल कैंप चलाया जाय. तेज बुखार, दर्द से बीमारी से लोग परेशान है. प्रशासन को इस दिशा में ठोस व सकारात्मक कदम उठाना चाहिए. इस मौत ने लोगों को हतप्रभ कर दिया है.
डायरिया का कहर जारी, आधा दर्जन लोग हुए बीमार
अररिया आरएस. जिले में बाढ़ का पानी कम हाने के साथ-साथ डायरिया अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. डायरिया से लोग रोजाना बीमार पड़ रहे हैं. सोमवार को सदर अस्पताल में आधा दर्जन डायरिया से ग्रसित लोग इलाज के लिए पहुंचे. सभी डायरिया पीड़ितों का इलाज जारी है. चिकित्सकों ने उपचार के बाद सभी की स्थिति में सुधार आने की बात कही. डायरिया पीड़ितों में हरियाबाड़ा निवासी मो मासुम, अररिया निवासी जयंती कुमारी, बीवी समा जहां, आजाद नगर निवासी मो समीम, कोशकीपुर निवासी सुफियान व खरैया बस्ती निवासी रूबी खातून शामिल हैं. पीड़ित परिजनों के अनुसार सभी को उल्टी व दस्त के शिकायत के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement