22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआइ से दिनदहाड़े लूटे नौ लाख रुपये

अररिया व बांका में लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम लुटेरों ने हथियार के बल पर बैंक कर्मचारियों व ग्राहकों को कब्जे में लेकर अररिया में चार लाख व बांका में पांच लाख लूट लिये. रानीगंज : गीतवास बाजार स्थित एसबीआइ शाखा में शुक्रवार को बेखौफ अपराधियों ने लगभग चार लाख रुपये लूट लिये. अपराधियों […]

अररिया व बांका में लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम

लुटेरों ने हथियार के बल पर बैंक कर्मचारियों व ग्राहकों को कब्जे में लेकर अररिया में चार लाख व बांका में पांच लाख लूट लिये.
रानीगंज : गीतवास बाजार स्थित एसबीआइ शाखा में शुक्रवार को बेखौफ अपराधियों ने लगभग चार लाख रुपये लूट लिये. अपराधियों के जानलेवा हमला में दो चौकीदार घायल हो गये. इसमें एक चौकीदार सेवानिवृत्त हैं. इसके साथ ही बैंक के कुछ ग्राहकों के साथ भी लूटपाट की गयी. लगभग दस मिनट तक संबंधित बैंक में तांडव मचाने के बाद सभी अपराधी लूट की रकम व ग्राहकों के मोबाइल लेकर भाग गये
एसबीआइ से दिनदहाड़े…
एक ही मोटरसाइकिल से चार अपराधियों को बैंक से पूरब अररिया की ओर भागते हुए स्थानीय लोगों ने देखा, जबकि एक अपराधी किस दिशा में भागे किसी ने नहीं देखा. पांच अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद बैंक के समीप लोगों की भीड़ उमड़ आयी. सूचना पर रानीगंज थानाध्यक्ष किंग कुंदन सदल बल मौके पर पहुंचे. इसके बाद कुछ ही देर के अंतराल पर एक-एक कर डीएसपी केडी सिंह व एसपी धूरत शायली घटनास्थल पहुंचीं.
एसपी ने बैंक कर्मी व शाखा प्रबंधक से घटना की समुचित जानकारी ली. इसके साथ ही बैंक में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया. बैंक के प्रभारी शाखा प्रबंधक फारुख सेखड़ा ने कैशियर कुमार अमित रंजन के काउंटर से कुल 03,96,350 रुपये लूटे जाने की बात कही.
इसके साथ ही बैंक में मौजूद गीतवास निवासी अमलेश कुमार से दस हजार रुपये, रेहुआ निवासी दीपक कुमार पासवान से चार हजार रुपये व रजोखर निवासी राजानूर से एक मोबाइल जबरन अपराधियों ने
छीन लिये.
चौकीदार को हथियार के बट से मार कर किया घायल: दोपहर लगभग 1.40 बजे चार नकाबपोश अपराधी बैंक के अंदर प्रवेश किये. एक अपराधी गेट के समीप खड़ा रहा. अपराध की आशंका को देखते हुए मौके पर चौकीदार गयानंद पासवान व सेवानिवृत चौकीदार सोमनाथ पासवान ने विरोध किया, तो अपराधियों ने अपने साथ लाये हथियार की बट से एक-एक कर गयानंद व सोमनाथ के सिर पर प्रहार कर दिया. इससे वे दोनों घायल हो गये. इसके बाद प्रबंधक व कैशियर को हथियार का भय दिखाते हुए अपराधियों ने अपने कब्जे में लेकर लूट की घटना को अंजाम दिया. घायल चौकीदार को रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. एसपी ने कहा कि पांच अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. संबंधित अपराधियों को चिह्नित करने का प्रयास हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें