अररिया/ बांका : अररिया जिले में एसबीआइ की गितवास शाखा और बांका जिले के कटोरिया में एसबीआई की शाखा से शुक्रवार को दिन में लुटेरों ने नौ लाख रुपये लूट लिये. लुटेरों ने हथियार के बल पर बैंक कर्मचारियों व ग्राहकों को कब्जे में लेकर अररिया में चार लाख व कटोरिया में पांच लाख रुपये लूट लिये गये.
अररिया प्रतिनिधि के अनुसार, अररिया शहर की गितवास स्थित एसबीआइ की शाखा से अपराधियों ने हथियार के बल पर चार लाख रुपये लूट लिये. घटना शुक्रवार के 1.30 बजे की है. अपराधियों ने बैंक में मौजूद दो ग्राहकों से भी 10 हजार व चार हजार रुपये लूटे. अपराधियों ने दो चौकीदारों को पिस्टल की बट से मार कर घायल कर दिया. सूचना मिलने पर एसपी धूरत शायली घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की़ बैंक के प्रभारी शाखा प्रबंधक फारूख सेखड़ा ने केशियर कुमार अमित रंजन के काउंटर से कुल 03,96,350 रुपये लूटे जाने की बात कही है.