Anand Mohan Video: बिहार में इस समय पूर्व सांसद आनंद मोहन सुर्खियों में बने हुए हैं. बाहुबली नेता जेल से हाल में ही रिहा हुए. गोपालगंज के तत्कालीन डीएम की हत्या के दोषी करार दिए जाने के बाद आनंद मोहन वर्षों से जेल में कैद थे. बिहार सरकार ने कानून में संसोधन किया जिसका लाभ आनंद मोहन को भी मिला और वो बाहर आ गए. आनंद मोहन के बेटे राजद विधायक चेतन आनंद की शादी बुधवार को देहरादून में संपन्न हुई. इस बीच आनंद मोहन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है
परिवारजनों के साथ थिरकते हुए नजर आए आनंद मोहन
आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की शादी (anand mohan son marriage) इस समय सुर्खियों में है. चेतन आनंद की शादी डॉ आयुषी से हुई है. चेतन आनंद और आयुषी की शादी की तस्वीरें भी सामने आ गयी हैं. वहीं इस बीच एक अपुष्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जो इसी विवाह समारोह का बताया जा रहा है. इस वीडियो में पूर्व सांसद आनंद मोहन परिवारजनों के साथ थिरकते हुए नजर आ रहे हैं और गाना गा रहे हैं.
तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबान पर... गाना गाया
आनंद मोहन आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबान पर... गाने के कुछ लाइन को गाया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो चेतन आनंद की शादी का बताया जा रहा है. बता दें कि चेतन आनंद की शादी देहरादून के एक रिजॉर्ट में धूमधाम से संपन्न की गयी. आनंद मोहन परिवार ने अंतिम समय में शादी का वेन्यू चेंज कर लिया था और देहरादून में ये शादी संपन्न कराई गयी.
सुप्रीम कोर्ट में होगी रिहाई पर सुनवाई
आनंद मोहन हाल में ही जेल से रिहा हुए. उनकी रिहाई के खिलाफ याचिका भी सुप्रीम कोर्ट में पीड़ित पक्ष ने दायर की है. उस याचिका पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है. आनंद मोहन की रिहाई को अवैध बताया गया है. वहीं आनंद मोहन के परिवार व उनके समर्थकों की नजरें भी सुप्रीम कोर्ट में होने वाल इस सुनवाई पर रहेगी.
Published By: Thakur Shaktilochan