14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंद मोहन के परिवार ने बनायी मीडिया से दूरी, चेतन आनंद की शादी का वैन्यू भी बदल डाला

आनंद मोहन के परिवार ने मीडिया से दूरी बना ली है. पिछले दो दिनों से आनंद मोहन का परिवार कहां है इस बात की जानकारी मीडिया को नहीं है. देहरादून के क्रॉस रोड पर आनंद मोहन की आलीशान कोठी है. इस कोठी पर पिछले दो दिनों से मीडिया की टीम पहुंच रही है.

पटना. डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड के दोषी आनंद मोहन को भले ही बिहार सरकार ने जेल से रिहा कर दिया है, लेकिन अब उनकी रिहाई के खिलाफ एक नयी कानूनी लड़ाई शुरू हो गयी है. आनंद मोहन को एक बार फिर कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ सकता है. आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ जी कृष्णैया की पत्नी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गयी हैं. इधर पटना हाईकोर्ट में भी एक याचिका दायर हो चुकी है. ऐसे में आनंद मोहन के परिवार ने मीडिया से दूरी बना ली है. पिछले दो दिनों से आनंद मोहन का परिवार कहां है इस बात की जानकारी मीडिया को नहीं है. देहरादून के क्रॉस रोड पर आनंद मोहन की आलीशान कोठी है. इस कोठी पर पिछले दो दिनों से मीडिया की टीम पहुंच रही है. लेकिन आनंद मोहन परिवार वहां नहीं मिल रहा है.

शादी समारोह से भी मीडिया को दूर रखने की तैयारी

आनंद मोहन के विधायक बेटे चेतन आनंद की शादी जहां होनी थी, उसका वैन्यू भी बदल चुका है. 3 मई को देहरादून के जिस वैक्वेंट हॉल में चेतन आनंद की शादी होनी थी, वहां अब नहीं होगी. आनंद मोहन परिवार से जुड़े लोगों का कहना है कि मीडिया ट्रायल के कारण चेतन आनंद की शादी का वेन्यू बदल दिया गया है. देहरादून के जिस वैक्वेंट हॉल में पहले से शादी होनी तय थी, अब वहां शादी नहीं होगी. शादी के लिए दूसरा वेन्यू तय कर लिया गया है. दरअसल आनंद मोहन परिवार अब मीडिया से दूर रहना चाह रहा है. उन्हें लग रहा है कि पावर से लेकर शानो-शौकत की जितनी कहानियां सामने आयेंगी, कोर्ट में उतनी ही मुश्किलें पेश होंगी. लिहाजा चेतन आनंद की शादी को मीडिया से दूर रखने की तैयारी कर ली गयी है.

देहरादून में भी नहीं दिख रहा परिवार

27 मई को आनंद मोहन की जेल से रिहाई हुई थी. कहा गया था कि इस मौके पर सहरसा में एक बड़ी सभा होगी, लेकिन अचानक अहले सुबह आनंद मोहन न केवल सहरसा ने निकल गये, बल्कि पटना में भी वो नहीं ठहरे और देहरादून चले गये. वैसे चेतन आनंद ने उस दिन मीडिया से बात की. तब तक की तस्वीरें और वीडियो सामने आयी, लेकिन उसके बाद से आनंद मोहन का पूरा परिवार मीडिया की पहुंच से बाहर है. 27 मई को ही चेतन आनंद ने कहा था कि शादी के लिए परिवार बिहार से बाहर जा रहा है. तब ये कहा गया कि आनंद मोहन अपने परिवार के साथ देहरादून पहुंच गये हैं. लेकिन देहरादून में आनंद मोहन परिवार कहां ठहरा है और शादी किस जगह होगी, इसको लेकर अब तक चुप्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें