Amit shah in bihar Live Updates: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को सीमांचल आए हैं. आज शनिवार को गृह मंत्री किशनगंज में हैं. अमित शाह बूढ़ी काली मंदिर में पूजा-अर्चना करके फतेहपुर पहुंचे. जहां ssb सीमा चौकियों का उद्घाटन किया. जानिये हर पल का अपडेट prabhatkhabar.com पर
गृह मंत्री अमित शाह ने आज किशनगंज में बूढ़ी काली मंदिर में दर्शन व पूजन किया.
अमित शाह बीओपी फतेहपुर का दौरा करेंगे व बीओपी भवनों का उद्घाटन करेंगे.
अमित शाह BSF,SSB,ITBP अधिकारियों के साथ सीमा सुरक्षा पर बैठक करेंगे.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह किशनगंज के प्रसिद्ध व प्राचीन मंदिर बूढ़ी काली मंदिर आयें. शनिवार को उन्होंने बूढ़ी काली मंदिर में पूजा-अर्चना किया. लाइनपाड़ा स्थित बूढ़ी काली मंदिर में दूर-दूर से भक्त पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं. ऐसी मान्यता है कि मां काली की पूजा अर्चना करने वाले भक्तों के मनोरथ पूर्ण होते हैं. इस मंदिर के प्रति भक्तों में इतनी श्रद्धा और विश्वास है कि यहां मूर्ति दान की होड़ लगी रहती है.मूर्ति दान के लिए भक्तों को कई वर्षों का इंतजार करना पड़ता है. अगले 21 वर्षों तक मूर्ति दान की बुकिंग हो चुकी है.
गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे के दौरान बीजेपी पार्टी के लिए बड़ी समस्या तब हो गयी जब किशनगंज में बीजेपी नेताओं की बैठक में शामिल होने से रोके जाने से गिरिराज सिंह नाराज हो गए. इसके बाद, वो अपनी गाड़ी में बैठकर सर्किट हाउस चले गए. बाद में इस बात की जानकारी पार्टी के नेताओं को हुई तो उन्हें मनाया गया. बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद समेत कई नेताओं ने उन्हें फोन किया. इसके बाद वो वापस आए और बैठक में शामिल हुए.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दो दिवसीय दौरे को लेकर किशनगंज प्रशासन ने शनिवार को दो रास्तों पर ट्रैफिक रूट प्रतिबंधित किया है. जिला जन संपर्क पदाधिकारी रंजीत कुमार ने पत्र जारी कर बताया कि शनिवार सुबह 05 बजे से संध्या 05 बजे तक एमजीएम हॉस्पिटल से बस स्टैंड होते हुए खगड़ा एयरबेस तक का मार्ग प्रतिबंधित रहेगा.
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में कहा था कि उनकी सरकार एक लाख 25 हजार करोड़ रुपये बिहार के विकास के लिए खर्च करेगी, लेकिन एक लाख 35 हजार करोड़ खर्च कर चुकी है. उन्होंने कहा कि आज वह पिछले सात साल का हिसाब अपने साथ लेकर आए हैं. हमारी सरकार ने इन वर्षों में बिहार में महामार्ग निर्माण के लिए 14 हजार करोड़ रुपये और ग्रामीण सड़क के लिए 22 हजार करोड़ रुपये खर्च किये. सरकार ने रेलवे के लिए 56 हजार करोड़ खर्च किया है. हवाईअड्डे के लिए 1280 करोड़ और पर्यटन के लिए 1600 करोड़ खर्च हुआ है. इसके अलावा पेट्रोलियम गैस के लिए 32 हजार करोड़, बिजली के लिए 16 हजार कहा था 14 हजार करोड़ खर्च किया जा चुका है.
सीमा सुरक्षा की दृष्टि से अमित शाह का किशनगंज दौरा बेहद खास माना जा रहा है. दरअसल बिहार में भारत-नेपाल की सीमा भी लगती है. वहीं बंगाल बॉर्डर होने के कारण बांग्लादेशी घुसपैठियों की भी एंट्री इधर होती है. आज अमित शाह SSB, ITBP और BSF के अधिकारियों संग अहम बैठक करेंगे.
सीमांचल दौरे पर आए गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पूर्णिया से जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने सीमांचल के लोगों को भयमुक्त रहने को कहा. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिलों के लोगों को डरने की जरुरत नहीं है. ये जिले हिंदुस्तान का हिस्सा है. यहां नरेंद्र मोदी की सरकार है.
गृह मंत्री अमित शाह आज शनिवार को भी किशनगंज में भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे. अमित शाह दोपहर 2:30 बजे आज माता गुजरी विश्विद्यालय, किशनगंज में पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार और अररिया की भाजपा जिला कोर समिति की बैठक लेंगे. शुक्रवार को अमित शाह ने बिहार प्रदेश कोर कमिटी की बैठक ली थी.
गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को भाजपा के लिए भी काफी अहम माना जा रहा है. बिहार में हुई सियासी उलटफेर के बाद अमित शाह पहली बार बिहार आए हैं. पूर्णिया की रैली में उन्होंने आगामी लोकसभा और विधानसभा का बिगुल फूंका है. इसके बाद भाजपा नेताओं के साथ बैठकों का दौर चला है. आज भी पार्टी की बैठक होनी है.
बूढ़ी काली मंदिर में पूजन कार्य संपन्न करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह खगड़ा हवाई अड्डा जाएंगे जहां से 10: 15 बजे वो फतेहपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. नेपाल बॉर्डर फतेहपुर में एसएसबी कैंप अमित शाह जाएंगे. जहां 1 बजे तक विभिन्न बैठकों व कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
गृह मंत्री अमित शाह आज शनिवार को दिनभर किशनगंज के कार्यक्रमों में रहेंगे. सुबह 9:30 बजे जिले के लाइनपाड़ा स्थित सुभाषपल्ली चौक पर प्रसिद्ध बूढ़ी काली मंदिर में दर्शन व पूजन करेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार से बिहार दौरे पर हैं. गृह मंत्री ने सीमांचल में ही रात्री विश्राम किया. आज शनिवार को किशनगंज में ही अमित शाह दिनभर अलग-अलग कार्यक्रमों में रहेंगे. सुबह की शुरुआत स्थानीय बूढ़ी काली मंदिर में दर्शन व पूजा-अर्चना से होगी. वहीं उसके बाद लगातार बैठकों का दौर चलेगा. गृह मंत्री भारत-नेपाल बॉर्डर एरिया में जाएंगे और बीओपी फतेहपुर का दौरा करेंगे. कई बीओपी भवनों का उद्घाटन भी आज गृह मंत्री के हाथों किया जाएगा.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए