38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मिथिला के दरभंगा एयरपोर्ट से राम नगरी अयोध्या के लिए विमान सेवा 1 फरवरी से शुरू, जानें क्या होगा किराया

स्पाइसजेट 1 फरवरी, 2024 से अयोध्या को देश भर के आठ प्रमुख शहरों से जोड़कर अपने नेटवर्क को और मजबूत करने के लिए तैयार है. चेन्नई, बेंगलुरु और मुंबई से पहले घोषित नॉन-स्टॉप उड़ानों के अलावा, स्पाइसजेट अपनी सेवाओं का विस्तार करेगा.

पटना. मिथिला और अवध अब विमान सेवा से जुड़ने जा रहा है. एक फरवरी से स्पाइस जेट मिथिला के दरभंगा से राम नगरी अयोध्या तक सीधी विमान सेवा शुरू करने जा रही है. स्पाइसजेट 1 फरवरी, 2024 से अयोध्या को देश भर के आठ प्रमुख शहरों से जोड़कर अपने नेटवर्क को और मजबूत करने के लिए तैयार है. चेन्नई, बेंगलुरु और मुंबई से पहले घोषित नॉन-स्टॉप उड़ानों के अलावा, स्पाइसजेट अपनी सेवाओं का विस्तार करेगा. 1 फरवरी से शुरू होने वाले मार्गों में दरभंगा, दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर, पटना मार्ग शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि मिथिला इलाके में केवल दरभंगा एयरपोर्ट ही कार्यरत है. ऐसे में यहां से अयोध्या के लिए उड़ान सेवा शुरू होने से सीता के मायके में हर्ष का माहौल है.

Undefined
मिथिला के दरभंगा एयरपोर्ट से राम नगरी अयोध्या के लिए विमान सेवा 1 फरवरी से शुरू, जानें क्या होगा किराया 3

सप्ताह में चार दिन मिलेगी सेवा

दरभंगा अयोध्या व अयोध्या दरभंगा के बीच सीधी उड़ान सेवा एक फरवरी से चलेगी. इसके लिए टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी गयी है. ये विमान सेवा सप्ताह में 4 दिन उपलब्ध रहेगी. दरभंगा से अयोध्या के लिए सप्ताह में रविवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को विमान सेवा उपलब्ध होगी. दरभंगा से विमान सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरेगा और एक घंटा 10 मिनट बाद विमान ठीक 12 बजकर 30 मिनट पर अयोध्या में लैंड करेगा.

Undefined
मिथिला के दरभंगा एयरपोर्ट से राम नगरी अयोध्या के लिए विमान सेवा 1 फरवरी से शुरू, जानें क्या होगा किराया 4

जानें कितना होगा किराया

दरभंगा से अयोध्या की फ्लाइट एक घंटा 10 मिनट की है, जबकि पटना से अयोध्या की फ्लाइट एक घंटा की है. दोनों जगहों से किराया समान है. दरभंगा से अयोध्या का किराया एक फरवरी को 2999 रुपया है, जबकि पटना से अयोध्या का किराया भी उतना ही रखा गया है. मौसम के कारण पिछले पांच दिनों से दरभंगा की तमाम फ्लाइटें रद्द हैं और लोगों में इस बात को लेकर काफी नाराजगी है, लेकिन स्पाइसजेट की ओर से आयी इस सूचना के बाद दरभंगा ही नहीं आसपास के जिलों में भी खूशी का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें