24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agniveer: क्लर्क-एसकेटी में 1150 सौ से अधिक चयनित, आज से जीडी के लिए मैदान में होंगे युवा

Agniveer: चक्कर मैदान में जारी अग्निवीर बहाली के चौथे दिन शनिवार को अग्निवीर क्लर्क/एसकेटी श्रेणी की शारीरिक दक्षता की जांच पूरी हो गयी. दो दिन इस श्रेणी के लिए प्रक्रिया हुई. पहले दिन शुक्रवार को 450 और दूसरे दिन शनिवार को तकरीबन 700 युवाओं ने पहली बाधा को पार कर सफलता पायी.

Agniveer: चक्कर मैदान में जारी अग्निवीर बहाली के चौथे दिन शनिवार को अग्निवीर क्लर्क/एसकेटी श्रेणी की शारीरिक दक्षता की जांच पूरी हो गयी. दो दिन इस श्रेणी के लिए प्रक्रिया हुई. पहले दिन शुक्रवार को 450 और दूसरे दिन शनिवार को तकरीबन 700 युवाओं ने पहली बाधा को पार कर सफलता पायी. फिलहाल इनका चक्कर मैदान में ही कागजात और मेडिकल जांच की प्रक्रिया जारी है.

11 हजार युवाओं ने कराया था रजिस्ट्रेशन

दूसरे दिन चक्कर मैदान में गया एआरओ के अधीन सात जिला अरवल, जमुई, कैमूर, लखीसराय, नवादा, रोहतास और शेखपुरा के 4600 अभ्यर्थी बहाली के लिए चक्कर मैदान पहुंचे. ओल्ड रेस कोस के समीप एडमिट कार्ड और मार्शलिंग एरिया के पास रफ हाइट, एडमिड कार्ड की जांच के बाद बैचिंग एरिया के लिए तकरीबन चार हजार युवा पहुंचे. 200 का बैच बनाकर उन्हें चक्कर मैदान के चार सौ मीटर के टैक पर चार चक्कर लगवाया गया. करीब 700 अभ्यर्थी आगे की प्रक्रिया के लिए चयनित हुए. देर शाम तक चक्कर मैदान में मेडिकल की प्रक्रिया जारी रही. अग्निवीर क्लर्क/एसकेटी के लिए करीब 11 हजार से अधिक युवकों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें से करीब सात हजार बहाली की प्रक्रिया में शामिल हुए. वहीं 1150 ने पहली बाधा को पार किया है.

आज से अग्निवीर जीडी की बहाली प्रक्रिया

सेना के कार्यक्रम के मुताबिक, रविवार से अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) की बहाली प्रक्रिया होगी. इसके लिए शनिवार की सुबह से ही अभ्यर्थी चक्कर मैदान और उसके आसपास के इलाके में पहुंच चुके हैं. इन्हें सात बजे के बाद चक्कर मैदान में प्रवेश मिला. इसके बाद देर रात 01 बजे के बाद मार्शलिंग एरिया में भेजा गया. चक्कर मैदान और उसके आसपास की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को दंडाधिकारी और पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गयी है. शनिवार की सुबह नगर डीएसपी राघव दयाल इसकी जांच को औचक चक्कर मैदान पहुंचे. पुलिस पदाधिकारियों से बहाली के संबंध में जानकारी ली. और युवाओं से कैसे निपटे इसे लेकर भी दिशा निर्देश दिया. बताया जाता है कि दो तीन पदाधिकारी पोस्ट पर नहीं पहुंचे थे. जिसे लेकर रिपोर्ट मांगी है.

आज औरंगाबाद की बारी

जानकारी के मुताबिक, रविवार को तरीबन छह हजार से अधिक अभ्यर्थी अग्निवीर जीडी के लिए चक्कर मैदान में गुलाबी ठंड में पसीना बहाएंगे. रविवार को औरंगाबाद के युवाओं की बारी है. इसके बाद 07 नवंबर को नालंदा व लखीसराय, 08 नवंबर को अरवल, शेखपुरा व जहानाबाद, 09 नवंबर को नवादा एवं जमूई, 10 नवंबर को गया, 11 नवंबर गया व कैमूर, 12 नवंबर को रोहतास, 13 नवंबर को अरवल, औरंगाबाद, जमुई, जहानाबाद, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, नवादा व शेखपुरा और 14 नवंबर को गया, रोहतास और कैमूर के अग्निवीर ट्रेड्समैन की बहाली प्रक्रिया होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें