17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार शिक्षा सेवा के 151 अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार, जानिए शिक्षा विभाग ने क्यों जारी किया ये फरमान

बिहार में स्कूलों की मॉनीटरिंग के लिए कार्यकारी व्यवस्था के तहत प्रशासनिक दृष्टिकोण से शिक्षा सेवा के 151 पदाधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस तरह बिहार शिक्षा सेवा के पदाधिकारियों को स्कूलों की चल रही मॉनीटरिंग के लिए यह अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है.

पटना. शिक्षा विभाग ने बिहार शिक्षा सेवा के 151 पदाधिकारियों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी / विद्यालय अवर निरीक्षक के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है. वैसे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी / कार्यक्रम पदाधिकारी, जिन्हें मूल पदस्थापन जिले से दूसरे जिले में पदस्थापित किया गया है, उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी की तरफ से आवंटित कार्यों के अतिरिक्त जिला स्तर से कार्य आवंटित किये जायेंगे.

स्कूलों की मॉनीटरिंग के लिए दी गई अतिरिक्त जिम्मेदारी

शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक प्रखंडों में शिक्षा पदाधिकारियों की भारी कमी है. ऐसे में स्कूलों की मॉनीटरिंग के लिए कार्यकारी व्यवस्था के तहत प्रशासनिक दृष्टिकोण से यह प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस तरह बिहार शिक्षा सेवा के पदाधिकारियों को स्कूलों की चल रही मॉनीटरिंग के लिए यह अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि संबंधित पदाधिकारियों को हर दिन कम-से-कम 10 स्कूलों का निरीक्षण करना है. साथ ही प्रखंड स्तर पर विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था की नियमित मॉनीटरिंग करेंगे. यह प्रतिनियुक्ति आदेश एक साल के लिए प्रभावी होगा.

पटना जिले में नौ जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को अतिरिक्त जवाबदेही

पटना जिले में नौ जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को अतिरिक्त जवाबदेही दे गयी है. इनमें पटना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जय कुमार को पुनपुन के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, अरुण कुमार मिश्रा को गलजारबाग के विद्यालय अवर निरीक्षक और कंचन माला शंकर को बांकीपुर विद्यालय अवर निरीक्षक, श्याम नंदन को विद्यालय अवर निरीक्षक के रूप में मालसलामी, पूनम कुमारी को विद्यालय निरीक्षक के रूप में चौक पटना सिटी, सरस्वती कुमारी को महेंद्रू, राज कमल कुमार को गाेलघर, अमृत कुमार को अवर निरीक्षक गर्दनीबाग बनाया गया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पटना कुमकुम पाठक को पटना सदन की प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पटना बनाया गया है.

Also Read: बिहार के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी के बाद आज से बजेगी घंटी, शुरू होगा नियमित निरीक्षण
109 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों अतिरिक्त जिम्मेदारी

शिक्षा विभाग ने 109 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को अन्य प्रखंडों की अतिरिक्त जवाबदेही दी है. आदेश को तत्काल प्रभाव से किया गया है. ये लोग स्कूलों के निरीक्षण में वरिष्ठ अधिकारियों को सहयोग देंगे. इसी तरह औरंगाबाद, जमुई, कैमूर, कटिहार बांका, किशनगंज, लखीसराय, अररिया, सीवान, सुपौल, वैशाली, सहरसा में तीन-तीन, अरवल और खगड़िया में दो-दो, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, मधेपुरा, मुंगेर,नवादा ,सारण, सीतामढ़ी और बेगूसराय में चार, भागलपुर और भोजपुर, पश्चिमी चंपारण और नालंदा में छह-छह, बक्सर में चार, गया में आठ, समस्तीपुर और जहानाबाद में एक, मुजफ्फरपुर में सात, पूर्णिया में सात, रोहतास में नौ , शेखपुरा में दो पदाधिकारियों की अतिरिक्त जवाबदेही दी गयी है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel