13.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दारोगा प्रभात रंजन हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने जमुई कोर्ट में किया सरेंडर, 10 दिनों से ढूंढ रही थी पुलिस

जमुई जिले के खैरा प्रखंड के गरही सहायक थाना के अपर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन हत्याकांड के मुख्य आरोपी कृष्णा रविदास ने जमुई व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है.

जमुई जिले के खैरा प्रखंड के गरही सहायक थाना के अपर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन हत्याकांड के मुख्य आरोपी कृष्णा रविदास ने जमुई व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जमुई पुलिस पिछले दस दिनों से लगातार पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में छापेमारी कर रही थी, लेकिन वह पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा था. इसके बाद पुलिस उसपर अपनी दबिश लगातार तेज कर रही थी और मामले में कृष्णा दास के माता-पिता और पत्नी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. साथ ही पुलिस कृष्णा दास के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई के लिए प्रयासरत थी. इसके बाद शुक्रवार को कृष्णा दास अपने वकील के साथ जमुई कोर्ट पहुंचा और वहां उसने आत्मसमर्पण कर दिया. हालांकि, कृष्णा दास के कोर्ट पहुंचने की भनक तक पुलिस को नहीं लग सकी. कोर्ट के आदेश पर उसे कड़ी सुरक्षा में न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है .

ट्रैक्टर से कुचल कर की गई थी दारोगा की हत्या

गौरतलब है कि बीते 14 नवंबर को जमुई के गरही थाना क्षेत्र में अवैध बालू कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करने गये अपर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन पर बालू कारोबारियों ने ट्रैक्टर चढ़ा दी थी, इसमें प्रभात रंजन की मौके पर ही मौत हो गयी थी. इस हत्या का मुख्य आरोपी कृष्णा रविदास को ही बताया जा रहा है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश कर रही थी, लेकिन वो पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा था.

छापेमारी करने पहुंचे थे प्रभात रंजन

बताते चलें कि प्रभात रंजन को यह सूचना मिली थी कि गरही थाना क्षेत्र के चननवर पुल के समीप अवैध रूप से बालू का कारोबार किया जा रहा है, जिसके बाद अपर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन मामले में छापेमारी करने पहुंचे थे. जिस दौरान वह बालू के ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास कर रहे थे. बालू कारोबारी ने उन्हें ट्रैक्टर से रौंद दिया था. इसमें मौके पर ही प्रभात रंजन की मौत हो गयी थी, जबकि राजेश कुमार साह नामक होमगार्ड जवान अभी भी गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज किया जा रहा है.

Also Read: बिहार में केके पाठक की राह पर अधिकारी, वर्तनी-अशुद्धि के फेर में निलंबित किए जा रहे शिक्षक

पांच लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है

घटना के बाद जिले में बालू कारोबारी के हौसले किस कदर बुलंद है, यह सामने आ गया था. इस मामले में पुलिस ने गरही थाना कांड संख्या 100/23 के तहत हत्या, कर्तव्य निष्पादन में आपराधिक बल का प्रयोग करने तथा हमला कर लोक सेवक को भयारोपित करने के आरोप में कृष्णा रविदास सहित अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की थी. इस मामले में पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही थी और अब तक इस मामले में पांच लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

Also Read: बिहार: दारोगा हत्याकांड का मुख्य आरोपी कृष्णा रविदास अभी भी फरार, SP ने शहीद के परिजनों से की मुलाकात

कृष्णा दास के रिमांड के लिए प्रयास करेगी पुलिस

पुलिस ने इस मामले में नवादा जिले के कौवाकोल थाना क्षेत्र के महुलियाटांड़ निवासी मिथिलेश ठाकुर, नवादा जिले के कौवाकोल थाना क्षेत्र के महुलियाटांड़ गांव से पवन दास के अलावा कृष्णा दास की पत्नी, माता और पिता को भी गिरफ्तार किया था. अब कृष्णा दास ने भी कोर्ट में सरेंडर कर दिया है, संभावना है कि पुलिस अब कृष्णा दास के रिमांड के लिए भी प्रयास करेगी.

Also Read: बिहार में प्रेमिका से मिलने पहुंचे शादीशुदा प्रेमी को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला, प्राइवेट पार्ट भी कुचला

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel