16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: चुनाव में AAP, BSP और कांग्रेस की साख पर लगा बट्टा, 2616 में 2107 प्रत्याशियों की जमानत जब्त 

Bihar Politics: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के आंकड़े यह बता रहे हैं कि इस चुनाव में राष्ट्रीय पार्टियों की साख पर बट्टा लग गया है. राष्ट्रीय पार्टियों में अधिसंख्य पार्टियों के सबसे अधिक प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा सके.

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम राजनीतिक दलों के लिए आइने से कम नहीं है. राज्य की 243 विधानसभा के चुनावी नतीजों में सभी दल अपनी तस्वीर साफ-साफ दे सकते हैं. बिहार में संपन्न चुनाव में कुल 161 राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय, दूसरे राज्यों में मान्यताप्राप्त और निबंधित गैरमान्यता प्राप्त दलों ने अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारा था. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के आंकड़े यह बता रहे हैं कि इस चुनाव में राष्ट्रीय पार्टियों की साख पर बट्टा लग गया है. राष्ट्रीय पार्टियों में अधिसंख्य पार्टियों के सबसे अधिक प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा सके. राष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखनेवाली ऐसी पार्टियों के प्रत्याशी कुल मतदान का छठे भाग भी मत प्राप्त नहीं कर सके.

AAP के सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त 

आयोग द्वारा जारी चुनावी आंकड़ों के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव में आप पार्टी ने 83 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा था. इनमें से शतप्रतिशत ने अपनी जमानत गवां दी है. इसी प्रकार बीएसपी ने राज्य की 181 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी दिये थे, जिसमें से एक की जीत हुई, जबकि 176 प्रत्याशियों की जमानत चली गयी है. सबसे दिलचस्प आंकड़ा कांग्रेस का है. चुनावी मैदान में कांग्रेस ने कुल 61 प्रत्याशियों को उतारा था, जिनमें छह ने जीत दर्ज की, जबकि पांच प्रत्याशियों को जमानत गंवानी पड़ी. बिहार में राजद एक ऐसी बड़ी राज्य स्तरीय पार्टी है, जिसके 143 प्रत्याशियों में एक को जमानत गंवानी पड़ी, जबकि सिर्फ 25 को ही विधानसभा पहुंचने का मौका मिला.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

राष्ट्रीय दलों में भाजपा और सीपीएम की साख मतदाताओं के बीच बची रही. दूसरे राज्यों में मान्यता प्राप्त चार दलों ने 56 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे थे, जिसमें 42 ने जमानत गवां दी है. इसमें एआइएमआइएम के भी 19 प्रत्याशी शामिल हैं. निबंधित गैर मान्यता प्राप्त दलों की ओर से राज्य के 243 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 876 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे थे ,जिनमें से 848 की जमानत जब्त हो चुकी है. कुल मिलाकर चुनावी मैदान में उतरने वाले 2616 प्रत्याशियों में से 2107 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी है.

इन पार्टियों के इतने प्रत्याशियों की जमानत हुई जब्त

दलप्रत्याशीजमानत जब्त
AAP8383
BJP1010
BSP181176
CPIM0400
Congress6105
NPEP0101
BLSP0101
MALE2000
JDU10100
LJP(R)2800
RJD14301
दूसरे प्रदेश की पार्टी5642
गैर मान्यता प्राप्त पार्टी876 848

इसे भी पढ़ें: Bihar Cabinet 2025: नीतीश कैबिनेट में इन नेताओं को नहीं मिली जगह, पूर्व सीएम के बेटे को भी BJP ने नहीं बनाया मंत्री

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel