11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहानाबाद में रची गयी थी बाकरगंज से 14 करोड़ का सोना लूटने की साजिश, भारी मात्रा में आभूषण बरामद, दो धराये

पटना पुलिस ने जहानाबाद पुलिस के साथ साझा अभियान में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए लूटे गए 30 से 35 किलोग्राम सोना बरामद किया है. लूट का सभी सोना बरामद करना पुलिस के लिए अब भी बड़ी चुनौती है.

पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के बाकरगंज में एसएस ज्वेलर्स शॉप में हुई दिनदहाड़े डकैती मामले में पुलिस की कई विशेष टीम जहानाबाद और अरवल समेत पटना के कई इलाकों में छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार इस पूरे घटना की साजिश जहानाबाद में बनायी गयी थी. इस गैग में दो पेशेवर अपराधी के साथ अन्य हायर किये गये अपराधी शामिल है. सूत्रों ने बताया कि पुलिस लगभग सारे आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है और अब गहने की तलाश की जा रही है. पुलिस अगले एक से दो दिनों में पूरे घटना का खुलासा कर देगी.

लूटे गए 30 से 35 किलोग्राम सोना बरामद

रविवार की देर रात एसआईटी की टीम ने इस मामले में दो आरोपियों को जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. लूट के बाद सीटी SP अंबरीश राहुल के नेतृत्व में पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है. एसआईटी टीम में स्पेशल सेल के अलावा कई थानों के तेजतर्रार अधिकारी भी शामिल किये गये है. पटना पुलिस ने जहानाबाद पुलिस के साथ साझा अभियान में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए लूटे गए 30 से 35 किलोग्राम सोना बरामद किया है. लूट का सभी सोना बरामद करना पुलिस के लिए अब भी बड़ी चुनौती है.

दुकान के बाहर पहले से खड़े दो अपराधियों की पहचान

डकैती मामले में पुलिस दुकान के बाहर लगे कैमरे और स्थानीय लोगों से जानकारी ली है. दुकान से करीब 50 मीटर आगे गांधी मैदान की तरफ एक फुटेज में दखा कि दो अपराधी दुकान के बाहर बाइक लेकर पहले से मौजूद थे. इनको भी पुलिस ने पहचान कर लिया है. एक बाइक पर दो अन्य अपराधी कुछ देर बाद वहां से गांधी मैदान की तरफ निकल जाते है. 15 मिनट बाद तीन अपराधी पिट्ठू बैग लेकर एसएस जवेलरी शॉप से बाहर आते दिखते है.

Also Read: बिहार में अनिश्चितकाल तक दुकानें नहीं खोलेंगे ​​​​​​​सर्राफा कारोबारी, नहीं देंगे सरकार को जीएसटी
मंत्री नितिन नवीन 100 प्रतिशत रिववरी का दिया आश्वासन

पाटलिपुत्र सर्राफा संघ की कोर कमेटी की बैठक रविवार को बाकरगंज स्थित संघ कार्यालय में हुई. बैठक में एसएस ज्वेलर्स डकैती कांड में पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक लूटे गये आभूषण की बरामदगी का कोई ठोस नतीजा नहीं मिलने की समीक्षा की गयी. बैठक में शामिल पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार व पीड़ित दुकानदार संजीव कुमार से मिलकर घटना की जानकारी ली. मंत्री ने इस घटना के उद्भेदन के साथ 100 प्रतिशत रिववरी का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें