66th Bpsc Result: बिहार लोक सेवा आयोग ( 66वीं बीपीएससी) के फाइनल रिजल्ट को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कुछ ही दिनों बाद 66th BPSC का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. जिसके बाद बिहार को 689 और प्रशासनिक पदाधिकारी मिल जाएंगे.
वर्ष 2020 से चल रही प्रक्रिया
66वीं बीपीएससी परीक्षा की प्रक्रिया 2020 वर्ष से ही चल रही है. शुरुआत में 691 पदों के लिए वैकेंसी(BPSC Vacancy) निकाली गयी थी. लेकिन बाद में इसमें गन्ना पदाधिकारी के दो पद वापस ले लिये गये. जिसके बाद ये वैकेंसी 689 पदों की हो गयी. इन पदों के लिए अभ्यर्थियों ने 2020 में ही प्रारंभिक परीक्षा दी. जबकि जुलाई 2021 में मुख्य परीक्षा का आयोजन आयोग ने किया.
इंटरव्यू के बाद अब रिजल्ट का इंतजार
66वीं बीपीएससी के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया जून 2022 में हुई और उसके बाद अभ्यर्थियों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र की जांच की गयी. पटना के IGIMS और PMCH में मेडिकल बोर्ड के द्वारा जांच की गयी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसी हफ्ते यानी आगामी 7 अगस्त के अंदर ही फाइनल रिजल्ट जारी किया जा सकता है. आयोग की बैठक के बाद 66वीं बीपीएससी का परिणाम जारी होने की संभावना है.
बिहार को 689 नये अधिकारी मिलेंगे
बता दें कि 66वीं बीपीएससी का रिजल्ट जारी होने के बाद बिहार को 689 प्रशासनिक पदाधिकारी मिल जाएंगे. अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, डीएसपी, जिला नियोजन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, जेलर व अन्य पदों पर ये पदाधिकारी तैनात होंगे. गृह विभाग, निर्वाचन विभाग, परिवहन विभाग समेत कई अन्य विभागों में अधिकारी तैनात होंगे.