पटना : बिहार में 55 विधानसभा सीटों के लिए चौथे चरण का मतदान कल होगा. भाजपा और जदयू दोनों को अंतिम चरण के मतदान से पहले वाले चरण से खासी उम्मीदें हैं क्योंकि गत विधानसभा चुनावों में इन दोनों दलों का गठबंधन था और उन्होंने इस चरण में आने वाली अधिकतर सीटों पर फतह हासिल की थी.
Advertisement
बिहार चुनाव : चौथे चरण का मतदान कल
पटना : बिहार में 55 विधानसभा सीटों के लिए चौथे चरण का मतदान कल होगा. भाजपा और जदयू दोनों को अंतिम चरण के मतदान से पहले वाले चरण से खासी उम्मीदें हैं क्योंकि गत विधानसभा चुनावों में इन दोनों दलों का गठबंधन था और उन्होंने इस चरण में आने वाली अधिकतर सीटों पर फतह हासिल […]
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान सात जिलों मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज और सिवान की 55 सीटों पर होना हैं. 2010 के विधानसभा चुनाव में 55 में से 26 सीटों पर भाजपा और 24 सीटों पर जदयू ने अपना परचम लहराया था. राजद को केवल दो सीटों से संतोष करना पड़ा था जबकि तीन सीटें निर्दलीयों के खाते में गयी थीं.
लेकिन इस दफा परिदृश्य बदल चुका है. महागठबंधन के खेमे से राजद ने 26 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं जबकि जदयू ने 21 और कांग्रेस ने आठ सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं.वहीं राजग की ओर से भाजपा ने इस चरण के लिए 42 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को खड़ा किया है. लोजपा ने पांच, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसा) ने चार-चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है.
एक नवंबर को होने वाले मतदान के लिए कुल 1,46,93,294 मतदाता 14,139 मतदान केंद्रों पर अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. राज्य की इन 55 सीटों पर 776 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिनमें से 57 महिलाएं हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement