पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज इस बात के संकेत दिये हैं कि वे बिहार विधानसभा चुनाव के बाद एनडीए में शामिल हो सकते हैं. आज एबीपी न्यूज से साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलना चाहता हूं, ताकि कुछ बातें स्पष्ट हों. उन्होंने कहा कि बिहार में मेरे पद छोड़ने से पहले इस तरह के आरोप मुझपर लगते रहे कि मैं भाजपा की हाथों का खिलौना बन गया हूं और उन्हीं के अनुसार काम कर रहा हूं, ऐसे में मैं उनसे यह जानना चाहता हूं कि वस्तुस्थिति क्या है.
क्या वे स्थितियों के अनुसार मेरा साथ देंगे या फिर मुझे छोड़ देंगे. उन्होंने भाजपा पर यह आरोप भी लगाया कि समय पर पार्टी ने उनका साथ नहीं दिया.जीतन राम मांझी ने कहा कि मैं सिर्फ अपने फायदे के लिए भाजपा के साथ नहीं जाना चाहता हूं, इसलिए चुनाव के बाद अगर परिस्थितियां वैसी बनीं कि मैं उनके साथ जा सकता हूं, तो मैं एनडीए के साथ जा सकता हूं.