बोधगया: काग्यु पंथ के धर्मगुरु 17वें ग्यालवा करमापा उ™ोन त्रिनले दोरजे ने बुधवार को सुजाता बाइपास रोड स्थित तेरगर मोनास्टरी के बाहर सड़क पर साफ-सफाई की. करमापा ने झाड़ू लगा कर बोधगया को साफ रखने का संदेश दिया.
इससे पहले उन्होंने तेरगर मोनास्टरी में संस्थागत स्कूल बोधि ट्री के बच्चों को संबोधित किया. करमापा ने कहा कि बोधगया सांस्कृतिक व आध्यात्मिक कारणों से अति महत्वपूर्ण स्थल है.
यहां दुनिया भर के लोग आते हैं. इस कारण बोधगया को साफ-सुथरा रखने में बोधगयावासियों को ज्यादा भागीदारी निभाने की जरूरत है. इससे पर्यावरण की रक्षा होगी व इसका स्वास्थ्य पर भी अच्छा असर पड़ेगा. करमापा ने इसके बाद सांकेतिक रूप से तेरगर मोनास्टरी के बाहर बोधि ट्री के बच्चों के साथ झाड़ू भी लगायी.