Bihar: फोर्ड हॉस्पिटल की मदद से शिविर का आयोजन स्वरूप सेवांजलि फाउंडेशन ने किया. लोगों को चिकित्सकीय परामर्श और जांच फोर्ड हॉस्पिटल, पटना की ओर से मुहैया कराया गया. जानकारी के मुताबिक शिविर में 166 लोगों का हेल्थ चेक अप हुआ. इसमें सबसे ज्यादा मरीज हड्डी और हृदय रोग के मिले. इन्हें एडवांस इलाज कराने का परामर्श दिया गया.

इन बिमारियों की हुई जांच
शिविर में हृदय रोग, सामान्य चिकित्सा, स्त्री रोग जैसी प्रमुख स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ईसीजी, आरबीएस, पल्स, ऑक्सीजन, ब्लड प्रेशर जैसी नि:शुल्क जांच की गई. इस अवसर पर स्वरूप सेवांजलि फाउंडेशन के अध्यक्ष राकेश बल्लभ, उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार और सचिव आकाश कुमार उपस्थित रहे.
आगे भी होंगे ऐसे आयोजन
चिकित्सकीय टीम में इंटरनल मेडिसिन के डॉ जयेश प्रसाद, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सरोज प्रसाद और फोर्ड हॉस्पिटल के मेडिकल अधीक्षक डॉ संजीव कुमार थे. इनलोगों ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को उचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं और भविष्य में भी ऐसे आयोजन किए जाएंगे. स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह शिविर उनके लिए बहुत फायदेमंद रहा.