हजयात्रियों को मुबारकबाद देने के लिए राजधानी में कई जगह लगाये गये हैं पोस्टर
पटना : भाजपा में एक बार फिर मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर विवाद गहरा गया है. राजधानी में कई जगहों पर हजयात्राियों को मुबारकवाद देने के लिए एक पोस्टर टंगा है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सुशील मोदी की तसवीर है. इसमें सुशील मोदी को भावी मुख्यमंत्री बताया गया है. पोस्टर में पार्टी के अल्पसंख्यक मोरचा के नेता तुफैल खां कादरी और नीरज गौतम व राकेश पांडेय की भी तसवीरें लगी हुई हैं.
इससे पोस्टर पर दल के भीतर बयानबाजी शुरू हो गयी है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी की अगली बैठक में इस पोस्टर को मुद्दा बनाया जा सकता है. इस पर प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि किसी कार्यकर्ता ने इस तरह का पोस्टर लगाया होगा. ऐसे इसे गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है.
