मसौढ़ी : नववर्ष को लेकर नगर के विभिन्न चौक-चौराहों पर एक दूसरे से लोग मिल उन्हें नववर्ष की मुबारकवाद दे रहे थे. इसी बीच बुधवार की रात अनुमंडल चौराहा पर दो गुटों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर फायरिंग की गयी. वहीं फायरिंग की आवाज सुन गश्त कर रही पुलिस मौके पर तुरंत पहुंच गयी. पुलिस के पहुंचते ही दोनों गुट अंधेरे का फायदा उठा इधर-उधर भाग खड़े हुए. हालांकि पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई थी.
Advertisement
दो गुटों में वर्चस्व को लेकर हुई फायरिंग, मची अफरा-तफरी
मसौढ़ी : नववर्ष को लेकर नगर के विभिन्न चौक-चौराहों पर एक दूसरे से लोग मिल उन्हें नववर्ष की मुबारकवाद दे रहे थे. इसी बीच बुधवार की रात अनुमंडल चौराहा पर दो गुटों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर फायरिंग की गयी. वहीं फायरिंग की आवाज सुन गश्त कर रही पुलिस मौके पर तुरंत पहुंच गयी. […]
बताया जाता है कि बुधवार की रात कुछ लोग अनुमंडल चौराहे पर स्थित चाय व पान की दुकान में खड़े होकर आपस में बात कर रहे थे. इसी बीच मसौढ़ी कोर्ट हाॅल्ट की तरफ से कुछ लोग वहां आ धमके और दहशत फैलाने की नीयत से हवा में दो चक्र फायर कर दिया.
अभी कुछ लोग समझ पाते, इसके पूर्व दुकान पर खड़े कुछ युवक फायरिंग होते ही पश्चिम दिशा की ओर भागने लगे. उधर फायरिंग करने वाला गुट और फायरिंग करता, उसके पहले पुलिस मौके पर पहुंच गयी. फिलहाल इस संबंध में पुलिस कुछ नहीं बता पा रही है. लेकिन फायरिंग को लेकर दोनों गुटों में तनाव व्याप्त हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement