मनेर : थाना क्षेत्र के छितरौली-गोपालपुर गांव के नजदीक शनिवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर एक स्वर्ण कारोबारी से गहना समेत आठ लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधी लूट के बाद स्वर्ण कारोबारी को धमकी देते हुए चले गये.
Advertisement
मनेर में स्वर्ण व्यवसायी से छह लाख के गहनों समेत आठ लाख की लूट
मनेर : थाना क्षेत्र के छितरौली-गोपालपुर गांव के नजदीक शनिवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर एक स्वर्ण कारोबारी से गहना समेत आठ लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधी लूट के बाद स्वर्ण कारोबारी को धमकी देते हुए चले गये. वहीं लूट की घटना के बाद […]
वहीं लूट की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बताया जाता है कि मनेर शेरपुर निवासी उपेंद्र कुमार गुप्ता के पुत्र सूरज कुमार सोनी का बिहटा-खगोल मार्ग पर कन्हौली में सोना चांदी की दुकान खोल रखी है.
स्वर्ण व्यवसायी सूरज सोनी हर रोज की तरह शनिवार की देर शाम दुकान बंद कर गहनों को सुरक्षा की दृष्टि से बैग में रखकर घर बाइक से निकले. पैनाल-लोदीपुर मार्ग पर पर पहले से घात लगाये बैठे अपराधियों थे. स्वर्ण व्यवसायी जैसे छितरोली-गोपालपुर के पास पहुंचे की अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी का रास्ता रोक दिया.
अपराधियों ने उनकी कनपटी पर पिस्टल सटाते हुए गहनों से भरा बैग, बिक्री के नकद 65 हजार रुपये, मोबाइल और बाइक लेकर चलते बने. पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी ने इस बात की जानकारी गोपालपुर गांव के लोगों को दी. सूचना मिलते ही मनेर पुलिस गोपालपुर गांव पहुंचकर छापेमारी में जुट गयी है. बता दें कि एक माह पूर्व भी इसी मार्ग पर एसबीआइ के कर्मी से अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement